IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में रवींद्र जडेजा को न खिलाने को माइकल वॉन ने कहा 'बड़ी गलती', बताया कौन सी टीम जीतेगी मैच

Perth Test: पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा को शामिल न किए जाने को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी गलती बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 14, 2018 3:37 PM

Open in App

भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की कोशिशों में जुटे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की ये उम्मीद पर्थ टेस्ट में भी नहीं पूरी हुई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से पर्थ में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा की जगह उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया, लेकिन अंतिम-13 खिलाड़ियों में जगह मिलने के बावजूद रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। 

रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी भारत की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'लगता है कि भारत ने रवींद्र जडेजा को न खिलाकर गलती की है...न सिर्फ उनकी गेंदबाजी बल्कि नंबर 8 पर उनकी बैटिंग के लिए...भारत का निचला क्रम बहुत लंबा हो गया है...ऑस्ट्रेलिया जीतेगा।'

भारत ने इस मैच में चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारे हैं। इससे पहले भारत ने ऐसा इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट में किया था, और उस मैच में जीत हासिल की थी। साथ ही ये पांचवीं बार है जब भारत ने एक भी विशेषज्ञ स्पिनर नहीं उतारा है। 

इस साल अपना नौवां टॉस हारने वाले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह इस गेंदबाजी आक्रमण को लेकर उत्साहित हैं और उन्हें जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। 

टॉस हारने के बाद कोहली ने कहा, 'हम भी पहले बैटिंग ही करते। लेकिन पहले दिन की विकेट जिस पर काफी घास है, उस पर पहले दिन गेंदबाजी करना बुरा नहीं है। हम जो भी करने जा रहे हैं उससे खुश हैं। मैंने देखा है कि यहां हुए एक वनडे मैच में गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था। इस गेंदबाजी इकाई को लेकर बहुत उत्साहित हूं।'

इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 277 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस हैरिस (70), ट्रेविस हेड (58), एरॉन फिंच (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत के लिए हनुमा विहारी और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए जबकि बुमराह और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।

टॅग्स :रवींंद्र जडेजाभारत Vs ऑस्ट्रेलियाहनुमा विहारीईशांत शर्माविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या