विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट में ही 72 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है। केपटाउन में खेले गए इस मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 130 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद भारत को 208 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, पूरी भारतीय टीम 42.4 ओवर में केवल 135 रनों पर सिमट गई।
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी कितने बेबस थे, इस बात का अंदाजा ऐसे ही लगाया जा सकता है कि रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक 37 रन बनाए। अश्विन ने 41 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका लगाया।
बहरहाल, लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए मुरली विजय (13) और शिखर धवन (16) ने 30 रन जोड़कर एक सधी हुई शुरुआत की। लेकन मोर्ने मोर्कल ने धवन को क्रिस मोरिस के हाथों कैच कर विकेटों के झटकने का सिलसिला शुरू किया। इसके बाद एक के बाद एक सभी धुरंधर क्रीज पर आते ही पवेलियन लौटने की जल्दी दिखाते नजर आए।
तेज और स्विंग गेंदबाजी के सामने बेबस भारतीय शेर
दक्षिण अफ्रीका में तेज और स्विंग लेती गेंदों के सामने सभी बल्लेबाज बेबस दिखे। टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय (13) पवेलियन लौटे। विजय का विकेट वार्नोन फिलेंडर ने लिया। चेतेश्वर पुजारा (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और विराट कोहली (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए केवल 9 रन जोड़कर पवेलियन चलते बने। इसके बाद कोहली ने रोहित शर्मा (10) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी कर थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया।
हालांकि, तभी वार्नोन फिलेंडर ने कोहली को पगबाधा कर एक और बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद फिलेंडर ने रोहित शर्मा को भी बोल्ड किया। पिछली पारी में हीरे रहे हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर कागिसो रबादा की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और डिविलियर्स ने उनका शानदार कैच पकड़ा।
दक्षिण अफ्रीका की पारी
इससे पहले, मेजबान टीम को सस्ते में समेटने में मोहम्मद शमी (3/28) और जसप्रीत बुमराह (3/39) के अलावा, भुवनेश्वर कुमार (2/33) और हार्दिक पांड्या (2/27) ने अहम भूमिका निभाई। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहा था। अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 65 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई 65 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई। 41.2 ओवरों का सामना करने वाली मेजबान टीम ने अपने आठ विकेट 65 रनों पर गंवा दिए।
इस पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। इसके अलावा, एडम मकरम ने 34 और डीन एल्गर ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।