India-England Series: टीम इंडिया से जुड़े कोच और कप्तान, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, खिलाड़ियों को दे रहे 'टिप्स'

India-England Series: भारतीय टीम एक हफ्ते तक रहेगी और लीसेस्टरशर के खिलाफ 24 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 21, 2022 05:54 PM2022-06-21T17:54:53+5:302022-06-21T17:56:19+5:30

India-England Series rohit sharma Shubman Gill Head Coach Rahul Dravid join Test squad in Leicester BCci share photo | India-England Series: टीम इंडिया से जुड़े कोच और कप्तान, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग, खिलाड़ियों को दे रहे 'टिप्स'

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़ गए हैं।

googleNewsNext
Highlightsभारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।सभी वरिष्ठ खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे।

India-England Series: टीम इंडिया 7 जुलाई से शुरू होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी। कोच खिलाड़ियों को टिप्स दे रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट भी खेलना है। भारतीय टीम यहां एक हफ्ते तक रहेगी और लीसेस्टरशर के खिलाफ 24 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। रोहित और लोकेश राहुल ने पिछले साल भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम मुकाबले को रद्द कर दिया गया था।

सभी वरिष्ठ खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित भारतीय क्रिकेटरों ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक जुलाई से होने वाले पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पहले सोमवार को यहां नेट अभ्यास किया। रोहित और गिल के इस टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी का आगाज करने की संभावना है।

और ये दोनों लीसेस्टरशर काउंटी मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान अपने कौशल को निखारते नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए रोहित को आराम दिया गया था। उन्होंने फ्रंट फुट पर कुछ गेंदों पर रक्षात्मक खेल दिखाया जबकि शॉर्ट गेंदों पर पुल शॉट भी खेला। गिल भी बल्लेबाजी सत्र के दौरान अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम करते दिखे। राहुल हालांकि ग्रोइन की चोट के कारण अब आयोजित हो रहे पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से भी बाहर हो गए थे।

उनकी गैरमौजूदगी में गिल के पारी का आगाज करने की संभावना है। रोहित ने चार टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 368 रन जुटाए थे जबकि राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक से 315 रन बनाए। गिल ने आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2020-21 में भारत को टेस्ट श्रृंखला में एतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब वह ब्रिटेन दौरे पर छाप छोड़ने को बेताब होंगे।

इस मैच के दौरान रोहित पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट टीम की अगुआई करेंगे। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने गत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारत को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेलने हैं। सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले टीम डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला की टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड में पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। 

Open in app