टीम इंडिया ने 26 जनवरी को खेले हैं 7 मैच, जानिए कैसा रहा गणतंत्र दिवस पर भारत का रिकॉर्ड

India Cricket Team Record on 26th January: भारतीय टीम ने अब तक 26 जनवरी के दिन 7 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2020 07:44 AM2020-01-26T07:44:51+5:302020-01-26T07:44:51+5:30

India cricket team record on 26th January Know India record on Republic Day match won and loose | टीम इंडिया ने 26 जनवरी को खेले हैं 7 मैच, जानिए कैसा रहा गणतंत्र दिवस पर भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 26 जनवरी को खेले हैं 7 इंटरनेशनल मैच

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 26 जनवरी के दिन अब तक 7 इंटरनेशनल मैच खेले हैंभारत ने 26 जनवरी के दिन

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार (26 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में आमने-सामने होंगी। भारत ने शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी। ये भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

भारत ने गणतंत्र दिवस पर अब तक एक टेस्ट, दो टी20 और चार वनडे मैचों में सात इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें से उसे चार में शिकस्त मिली है और दो में ही जीत मिल पाई है, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

भारत ने 26 जनवरी को 7 में से दो मैच जीते

भारतीय टीम अब तक 26 जनवरी यानी अपने गणतंत्र दिवस के दिन केवल दो मैच जीती है, जिनमें एक टी20 और एक वनडे मैच शामिल हैं। भारत को 26 जनवरी के दिन अपनी पहली जीत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में हासिल हुई थी। इसके बाद भारत ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गणतंत्र दिवस के दिन वनडे मैच में जीत हासिल की थी। 

यानी भारत ने 26 जनवरी को खेल अपने दो टी20 मैचों में से एक में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।

26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन भारत का रिकॉर्ड

26 जनवरी, 1968 टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, भारत 144 रन से हारा
26 जनवरी, 1986, वनडे vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, भारत 36 रन से हारा
26 जनवरी 2000, वनडे vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, भारत 152 रन से हारा
26 जनवरी 2015, वनडे vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, कोई परिणाम नहीं 
26 जनवरी 2016, टी20 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, भारत 37 रन से जीता
26 जनवरी, 2017, टी20 vs इंग्लैंड, कानपुर, भारत 7 विकेट से हारा
26 जनवरी 2019, वनडे vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, भारत 90 रन से जीता

26 जनवरी के दिन भारत के वनडे मैचों के परिणाम

2019 vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, जीते*
2015 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, (कोई परिणाम नहीं) 
2000 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, हारे
1986 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, हारे 

Open in app