Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में लगातार दो टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए खास प्लानिंग कर रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टीम ज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को साउथ अफ्रीका बुलाया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया की मदद के लिए सेलेक्टर्स ने दो और युवा तेज गेंदबाजों को नेट अभ्यास के लिए तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका भेजने का फैसला किया है।
जोहान्सबर्ग की पिच उछाल भरी गेंदों के लिए मशहूर है और शार्दुल ठाकुर व नवदीप सैनी की गेंदों में तेजी भी है और उछाल भी। साथ ही दोनों ही गेंदबाज आउट स्विंग भी बखूबी करा लेते हैं। टीम मैनेजमेंट को नेट पर प्रैक्टिस के लिए ऐसे ही गेंदबाजों की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों की डिमांड की है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 135 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराया था। वहीं भारतीय टीम को जोहान्सबर्ग 24 जनवरी से तीसरा मैच खेलना है।