IND vs AUS: मैथ्यू वेड की टीम इंडिया को चुनौती, कहा, 'नील वैगनर की तरह प्रभावी नहीं होगा भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण'

Matthew Wade: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण किवी गेंदबाज नील वैनगर के बाउंसरों जितना प्रभावी नहीं होगा

By भाषा | Published: July 31, 2020 12:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देवैगनर के पास अनुभव है, मैने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो: मैथ्यू वेडभारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे: वेड

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मजबूत तेज आक्रमण बाउंसर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के नील वैगनर की तरह प्रभावी नहीं होगा।

वैगनर ने पिछले सत्र में टेस्ट श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लॉबुशेन को मिलाकर दस बार आउट किया।

नील वैगनर जितने सटीक बाउंसर कोई नहीं डालता: मैथ्यू वेड

भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘टीमें कोशिश कर सकती हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे जितने वैगनेर ने और वह भी लगातार। उन्होंने विकेट भी चटकाये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे। वैगनर के पास अनुभव है। मैने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो।’’

वेड ने कहा कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ श्रृंखला टिम पेन की टीम के लिये सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को इसका इंतजार है। इसके लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम आक्रामक है और काफी कठिन चुनौती पेश करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर विराट को देखिये। वह जीत के इरादे से ही उतरते हैं और सभी में जोश भरते हैं। यह बहुत बड़ी चुनौती होगी।’’ 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियानील वैगनरभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या