पार्थिव पटेल शतक से चूके, भारत-ए के 467 के जवाब में न्यूजीलैंड-ए की ठोस शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मजबूत स्कोर बनाया।

By भाषा | Updated: November 17, 2018 14:59 IST2018-11-17T14:59:03+5:302018-11-17T14:59:24+5:30

india a vs new zealand a 1st unofficial test day 2 parthiv patel misses century | पार्थिव पटेल शतक से चूके, भारत-ए के 467 के जवाब में न्यूजीलैंड-ए की ठोस शुरुआत

पार्थिव पटेल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पार्थिव पटेल और हनुमा विहारी की शानदार पारियों की बदौलत भारत-ए के पहले अनधिकृत टेस्ट में आठ विकेट पर 467 रनों के जवाब में मेजबान न्यूजीलैंड-ए ने भी ठोस शुरुआत की है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मजबूत स्कोर बनाया। भारत-ए ने शुक्रवार के स्कोर पांच विकेट पर 340 रन से आगे खेलना शुरू किया था। न्यूजीलैंड ए के लिये मध्यम तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने 80 रन देकर चार विकेट लिये ।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ए ने एक विकेट पर 176 रन बना लिये थे। सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड 169 रन पर 106 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विल यंग 49 रन बनाकर आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का शिकार हुए।

न्यूजीलैंड ए के सलामी बल्लेबाजों ने 121 रन की साझेदारी की। मोहम्मद सिराज और गौतम ने ही ज्यादा गेंदबाजी की जबकि मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर नाकाम रहे। 

इससे पहले पटेल छह रन से शतक बनाने से चूक गए। उन्हें टिकनेर ने 94 के स्कोर पर आउट किया। पटेल ने 136 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाये। हनुमा विहारी ने पहले दिन उम्दा पारी खेली थी और 150 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 86 रन बनाये।

सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे विजय शंकर ने 96 गेंद में 62 जबकि गौतम ने 73 गेंदों पर 47 रन बनाये। शंकर ने अपनी पारी में 6 जबकि गौतम ने 5 चौके लगाये।

Open in app