IPL 2025 Gujarat Titans: 17 साल करियर, 25 टेस्ट और 38 वनडे खेलने का अनुभव?, गुजरात टाइटंस से जुड़े पार्थिव पटेल

IPL 2025 Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए बल्लेबाजी और सहायक कोच नियुक्त किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 13, 2024 03:53 PM2024-11-13T15:53:09+5:302024-11-13T15:54:20+5:30

IPL 2025 Gujarat Titans Parthiv Patel joins GT as assistant and batting coach 17-year career featured in 25 Tests 38 ODIs and a couple of T20Is | IPL 2025 Gujarat Titans: 17 साल करियर, 25 टेस्ट और 38 वनडे खेलने का अनुभव?, गुजरात टाइटंस से जुड़े पार्थिव पटेल

file photo

googleNewsNext
HighlightsIPL 2025 Gujarat Titans: पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। IPL 2025 Gujarat Titans: टाइटंस आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है।IPL 2025 Gujarat Titans: आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे।

IPL 2025 Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के आगामी सत्र की तैयारी तेज है। इस बीच 10 टीम खिलाड़ी के साथ कोचिंग को अंतिम रूप दे रहे हैं। गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल को अपना नया सहायक और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। अपने 17 साल के करियर में पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और कुछ टी20 मैच खेले हैं। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पार्थिव मुख्य कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में दोहरी भूमिका निभाएंगे।

फ्रेंचाइजी ने कहा,‘गुजरात टाइटन्स को अपने नए सहायक और बल्लेबाजी कोच के रूप में पार्थिव पटेल की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अपने 17 साल के शानदार करियर का अनुभव टीम के साथ जोड़ेगा।’ टाइटंस आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तैयारी कर रहा है।

पार्थिव की बल्लेबाजी तकनीक और रणनीति तैयार करने की क्षमता खिलाड़ियों के कौशल बढ़ाने में भूमिका निभाएगी। पार्थिव ने 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह पहला अवसर होगा जबकि वह आईपीएल में कोच की भूमिका निभाएंगे। वह पिछले तीन सत्रों से मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट के रूप में काम कर रहे थे। वह आईएलटी20 के पहले सत्र में एमआई अमीरात के बल्लेबाजी कोच भी रहे।

एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहली बार खेले। एमआई की खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं। 2018 में आईपीएल में अपने आखिरी कार्यकाल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था।

Open in app