दमदार बल्लेबाजी के बाद बॉलर्स का कमाल, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए बड़ी जीत की ओर

मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के पहले तीन विकेट तब निकाल दिये थे जबकि स्कोर केवल छह रन था।

By भाषा | Updated: August 6, 2018 20:43 IST2018-08-06T20:43:50+5:302018-08-06T20:43:50+5:30

india a heading for big win against south africa a as mohammed siraj took 4 early wickets | दमदार बल्लेबाजी के बाद बॉलर्स का कमाल, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ भारत-ए बड़ी जीत की ओर

मोहम्मद सिराज (फाइल फोटो)

बेंगलुरू, 6 अगस्त: पहली पारी में 338 रन की विशाल बढ़त हासिल करने वाली भारत ए टीम ने सोमवार को मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ए के शीर्ष क्रम को झकझोर कर पहले अनधिकृत टेस्ट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। 

भारत ए ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 584 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 246 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका ए की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह चार विकेट पर 99 रन बनाकर पारी की हार से बचने के लिये संघर्ष कर रहा था जिसके लिये उसे अब भी 239 रन की जरूरत है। 

दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में चारों विकेट तेज गेंदबाज सिराज ने लिये हैं। उन्होंने अब तक दस ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किये हैं। नवदीप सैनी ने भी दबाव बनाये रखा और दस ओवर में केवल नौ रन दिये लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। 

सिराज ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के पहले तीन विकेट तब निकाल दिये थे जबकि स्कोर केवल छह रन था। इसके बाद जुबैर हमजा (नाबाद 46) और एस मुतुसामी (41) ने चौथे विकेट के लिये 86 रन जोड़े। स्टंप उखड़ने के समय हमजा के साथ रूडी सेकेंड चार रन पर खेल रहे थे। 

इससे पहले भारत ए ने सुबह दो विकेट पर 411 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसने पहले ओवर में ही मयंक अग्रवाल (220) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्यूरान हेंड्रिक्स (98 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया। मयंक अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाये। कप्तान श्रेयस अय्यर (24) भी देर तक नहीं टिक पाये।  हनुमा विहारी (54) और केएस भरत (64) ने पांचवें विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app