Duleep Trophy 2024: अनंतपुर में रिंकू, श्रेयस और गायकवाड़ पर फोकस, देखिए भारत ए-बी-सी-डी कप्तान कौन?, जानें क्या है मैच का समय

Duleep Trophy 2024: कुलदीप यादव के स्थान पर शम्स मुलानी और आकाश दीप के स्थान पर आकिब खान को शामिल किया गया है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 11, 2024 02:31 PM2024-09-11T14:31:34+5:302024-09-11T14:33:51+5:30

Duleep Trophy 2024 live updates Rinku Singh in India B Mayank Agarwal to captain India A Sep 12-15 Anantapur Shreyas Iyer India A-B-C-D Captain Who start 9-30 am | Duleep Trophy 2024: अनंतपुर में रिंकू, श्रेयस और गायकवाड़ पर फोकस, देखिए भारत ए-बी-सी-डी कप्तान कौन?, जानें क्या है मैच का समय

Duleep Trophy 2024: rinku singh

googleNewsNext
HighlightsDuleep Trophy 2024: मयंक अग्रवाल को भारत ए का कप्तान बनाया गया।Duleep Trophy 2024: शुभमन गिल के स्थान पर प्रथम सिंह को लाया गया है।Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे दौर के लिए रिलीज़ कर दिया गया है।

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले कल से शुरू हो रहा है। पहले दौर में इंडिया बी और सी ने जीत दर्ज की। शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, सरफराज खान और आकाश दीप इस बार नहीं दिखेंगे। इन खिलाड़ी का चयन बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए हो गया है। दलीप ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे दौर के लिए रिलीज़ कर दिया गया है। टेस्ट सीरीज में भाग लेंगे। गिल के जाने के बाद मयंक अग्रवाल को भारत ए का कप्तान बनाया गया। गिल के स्थान पर प्रथम सिंह, केएल राहुल के स्थान पर अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल के स्थान पर एसके रशीद, कुलदीप के स्थान पर शम्स मुलानी और आकाश दीप के स्थान पर आकिब खान को शामिल किया गया है। मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे।

Duleep Trophy 2024: देखिए टीम लिस्ट-

भारत ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एस के रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी , वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन, सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री।

भारत सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुतार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल , संदीप वारियर।

भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार, संजू सैमसन, निशांत सिंधू, विद्वत कावेरप्पा।

रिंकू सिंह समेत राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की अनदेखी के शिकार कुछ अनुभवी खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी जब बृहस्पतिवार से दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले शुरू होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिससे कई सितारे दूसरे दौर में नहीं खेल सकेंगे।

शानदार प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड के बावजूद पहले दौर में नहीं चुने गए रिंकू पर सभी की नजरें होंगी जो भारत के लिये टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। शुभमन गिल के भारतीय टीम में जाने से मयंक अग्रवाल भारत ए टीम के कप्तान होंगे। आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेलने वाले मयंक को राष्ट्रीय टीम में चयन का दावा फिर बुलंद करने के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पहले दौर में नहीं खेल सके थे। उन्हें भारत ए टीम में रखा गया है। भारत बी टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी जो पिछले सप्ताह बेंगलुरू में पहले दौर में फ्लॉप रहे थे । सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने पहले दौर में 181 रन बनाकर भारत बी को भारत ए पर जीत दिलाई थी।

अब बड़े भाई की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होंगी। भारत बी टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं। वहीं पहले टेस्ट में आकाश दीप को तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर तरजीह दी गई जिसके बाद मुकेश भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। भारत सी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और रुतुराज गायकवाड़ भी रन बनाकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे।

भारत डी के कप्तान श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम से बाहर किये जाने के बाद रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे। इसी तरह देवदत्त पड्डिकल और संजू सैमसन भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने की फिराक में होंगे।

Open in app