IND vs ZIM Highlights: पहले मैच में हार के बाद लगातार 4 मैच में जीत, शुभमन गिल ने कहा-हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार

IND vs ZIM Highlights: श्रृंखला की जीत से श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 14, 2024 21:43 IST2024-07-14T21:42:52+5:302024-07-14T21:43:53+5:30

IND vs ZIM Highlights Shubman Gill said After defeat in first match victory in four consecutive matches hunger we showed amazing victory for India's young champs | IND vs ZIM Highlights: पहले मैच में हार के बाद लगातार 4 मैच में जीत, शुभमन गिल ने कहा-हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार

photo-lokmat

googleNewsNext
Highlightsमुझे लगता है कि पहला मैच हारने के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार थी।मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 4-1 से श्रृंखला जीती। तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं।

IND vs ZIM Highlights: भारतीय युवा टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को यहां कहा कि वापसी करने की भूख और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के कौशल ने उन्हें श्रृंखला के पहले मैच में मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे चार मैच में जीत दर्ज करने में मदद की। भारत को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने 13 रन से हरा दिया। लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए 4-1 से श्रृंखला जीती। गिल ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में 42 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पहला मैच हारने के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह शानदार थी।

जब हम यहां आए थे तो सभी नेट पर ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाये थे। हम परिस्थितियों से सांमजस्य नहीं बना पाये थे। जिस तरह से हमने खुद को ढाला, वह शानदार था। ’’ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि पिच की गति और उछाल ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरू में हैरान कर दिया जिसकी वजह से उन्हें पहले मैच में हार मिली।

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला की जीत से श्रीलंका के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ छह मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसमें तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं। सुंदर ने कहा, ‘‘जीत के साथ श्रृंखला खत्म करना अच्छा है। पहले मैच के बाद मुझे लगा कि परिस्थितियां दक्षिण अफ्रीका के समान ही थीं।

क्योंकि इसमें काफी गति और उछाल था। श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से पहले काफी सीख मिली। ’’ युवा रियान पराग (22 रन) ने कहा कि श्रृंखला के पहले मैच के बाद टीम को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘पहले मैच के बाद सभी की आंखे खुल गई जिसके बाद शानदार प्रदर्शन रहा। इसका पूरा लुत्फ उठाया। ’’ 

Open in app