Highlightsजिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम में हुआ बदलावऑलराउंडर शिवम दुबे को चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह शामिल किया गयाभारत 6 जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला में जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा
IND vs ZIM: ऑलराउंडर शिवम दुबे को चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह घोषणा की। भारत 6 जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला में जिंबॉब्वे के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।
बीसीसीआई ने बयान ने कहा,"चयन समिति ने जिंबॉब्वे के आगामी दौरे के लिए चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह शिवम दुबे को भारतीय टीम में शामिल किया है।" बोर्ड ने कहा कि उसकी चिकित्सा टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले ऑलराउंडर रेड्डी की प्रगति पर निगरानी रखे हुए है। इस श्रृंखला के दौरान भारत और जिंबॉब्वे सभी मैच हरारे में खेलेंगे।
बीसीसीआई ने सोमवार को शुभमन गिल की अगुवाई में जिंबॉब्वे दौरे के लिए टीम की घोषणा की थी जिसमें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रियान पराग, अभिषेक शर्मा और नीतीश को भी जगह दी गई थी। नीतीश को आईपीएल में ‘इमर्जिंग प्लेयर’ चुना गया था।
जिंबॉब्वे दौरे के लिए भारत की संशोधित टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।
बता दें कि शिवम दुबे अभी वेस्टइंडीज में विश्वकप खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दुबे बांए हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं और मध्यम तेज गति से गेंदबाजी भी करते हैं। दुबे के टीम में शामिल होने से भारतीय टीम को संतुलन मिलेगा। जिम्बाब्वे दौरे से सीनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। यही कारण है कि टीम की कमान शुभमन गिल के हाथो में है। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं इसलिए उनके लिए टीम इंडिया की कमान संभालना मुश्किल नहीं होगा। बोर्ड भी अब क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के लिए युवा खिलाड़ियों से भरी टीम तैयार करना चाहता है।