शाई होप ने बताया आखिरी गेंद का रोमांच, बोले- पता था कैसी गेंद डालेंगे उमेश यादव

शाई होप ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया था।

By भाषा | Published: October 25, 2018 12:00 PM2018-10-25T12:00:49+5:302018-10-25T12:00:49+5:30

Ind vs Win: Gained confidence with this match, says Shai Hope | शाई होप ने बताया आखिरी गेंद का रोमांच, बोले- पता था कैसी गेंद डालेंगे उमेश यादव

शाई होप ने भारत के खिलाफ 123 रनों की नाबाद पारी खेली।

googleNewsNext

विशाखापट्टनम, 25 अक्टूबर। शाई होप के नाबाद शतक से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई करा लिया, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

होप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढता है। हर पारी के बाद इसमें इजाफा होता है। हमें हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आदत डालनी होगी।’’

जीत के लिए 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होप ने उमेश यादव की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर किया। इसके बाद उन्होंने कहा,‘‘मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था। बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा, लेकिन उतना काफी था।’’

पहले मैच में शतक जमाने वाले शिमरोन हेटमायेर 94 रन पर आउट हो गए। उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिए थे। होप ने कहा,‘‘हेटमायेर के आउट होने के बाद हमने खेल में बदलाव किया। हमें अंत तक डटे रहना था।’’

Open in app