IND vs WI: टी20 में 14 बार आमने-सामने आ चुकी है भारत-वेस्टइंडीज की टीमें, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: December 5, 2019 07:21 AM2019-12-05T07:21:57+5:302019-12-05T07:21:57+5:30

IND vs WI: India vs West Indies Head to Head Record and Stat, Match full Schedule, Date, Match Timings, Venue, Teams, Full Squads in hindi | IND vs WI: टी20 में 14 बार आमने-सामने आ चुकी है भारत-वेस्टइंडीज की टीमें, जानें कौन पड़ा है किस पर भारी

IND vs WI: 14 टी20 में 8 बार भारत ने विंडीज को हराया है, जबकि 5 बार हार मिली है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।

googleNewsNext
Highlightsभारत और वेस्टइंडीज की टीमें इससे पहले 14 बार टी20 मैचों में आमने सामने आ चुकी है।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछली टी20 सीरीज इसी साल अगस्त में खेली गई थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से हैदराबाद में हो रही है। पहले टी20 मैच के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं और तैयारियां शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

भारत Vs वेस्टइंडीज: टी20 रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें इससे पहले 14 बार टी20 मैचों में आमने सामने आ चुकी है, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने 8 मैचों में वेस्टइंडीज को मात दी है, जबकि पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है।

भारत Vs वेस्टइंडीज: पिछला टी20 सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछली टी20 सीरीज इसी साल अगस्त में खेली गई थी, जब भारतीय टीम विंडीज दौरे पर गई थी। तब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की थी।

भारत Vs वेस्टइंडीज: पिछले 3 मैचों का रिजल्ट

मैचतारीखविजेताजीत का अंतरस्टेडियम
भारत vs वेस्टइंडीज6 अगस्त 2019भारत7 विकेटप्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना
भारत vs वेस्टइंडीज4 अगस्त 2019भारत22 रन (D/L)पार्क स्टेडियम फ्लोरिडा
भारत vs वेस्टइंडीज3 अगस्त 2019भारत4 विकेटपार्क स्टेडियम फ्लोरिडा

भारत Vs वेस्टइंडीज: टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखमैच का समय ग्राउंड
पहला टी20 मैच6 दिसंबर, शुक्रवारशाम 7 बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
दूसरा टी20 मैच8 दिसंबर, रविवारशाम 7 बजे ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
तीसरा टी20 मैच11 दिसंबर, बुधवारशाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

भारत Vs वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखमैच का समयग्राउंड
पहला वनडे मैच15 दिसंबर, रविवारदोपहर 2 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम , चेपक, चेन्नई
दूसरा वनडे मैच18 दिसंबर, बुधवारदोपहर 2 बजेडॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच22 दिसंबर, रविवारदोपहर 2 बजेबाराबती स्टेडियम, कटक

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफान रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्श जूनियर।

Open in app