IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों से रौंदा, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया।

By विनीत कुमार | Published: August 2, 2023 07:13 AM2023-08-02T07:13:12+5:302023-08-02T08:03:37+5:30

IND vs WI 3rd ODI: India defeat west indies by 200 runs ti clinch series by 2-1 | IND vs WI 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रनों से रौंदा, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया (फोटो- ट्विटर, बीसीसीआई)

googleNewsNext

त्रिनिदाद: दूसरे वनडे में अप्रत्याशित हार के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में दमदार वापसी की जिसकी बदौलत भारत वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाने में कामयाब रहा। भारत ने तीसरे वनडे में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 351 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम केवल 151 रनों पर सिमट गई।

भारत के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली सरीखे दिग्गज नहीं खेले। हालांकि, टीम इंडिया के युवा ब्रिगेड ने दमदार बल्लेबाजी की। भारत की ओर से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत टीम इंडिया 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर सकी।

सलामी जोड़ी इशान किशन (77) और शुभमन गिल (85) ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। ऋतुरात गायकवाड़ (8) कुछ खास नहीं कर सके लेकिन इसके बाद संजू सैमसन (51) और कप्तान हार्दिक पंड्या (70 नाबाद) ने बेहतरीन पारी खेली।

इशान किशन ने 64 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और तीन छक्के जड़े। गिल ने भी 92 गेंदों में 11 चौके लगाए। पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर 5 छक्के और चार चौके लगाए। सैमसन ने भी 41 गेंदों में चार छक्के और दो चौके जड़े।

शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार की गेंदबाजी के सामने पस्त वेस्टइंडीज

बड़े लक्ष्या का पीछा करने उतरी कैरेबियाई बल्लेबाजी शुरू से ही लड़खड़ाती नजर आई। 50 रनों तक वेस्टइंडीज के 6 विकेट गिर चुके थे। भारत की ओर से शार्दुक ठाकुर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव को दो सफलता और जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।

दोनों टीमों के बीच अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसकी शुरुआत तीन अगस्त से होगी।

Open in app