IND vs WI, 1st T20I Playing XI: तय है टीम इंडिया में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs West Indies 1st T20I Match Playing XI Prediction: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: December 6, 2019 08:25 AM2019-12-06T08:25:47+5:302019-12-06T08:25:47+5:30

IND vs West indies 1st T20I match Playing dream eleven prediction ind vs wi dream eleven, 1st t20 match prediction | IND vs WI, 1st T20I Playing XI: तय है टीम इंडिया में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में कप्तान विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो रही है।

googleNewsNext
Highlightsभारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर यानि शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

टी20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। इसके अलावा शिखर धवन चोट के कारण टीम से बाहर हैं। 

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को रोहित शर्मा को ओपनिंग के उतारा जा सकता है, जबकि कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे। इसके बाद मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा बैटिंग करते दिख सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं और टीम में वापसी कर रहे हैं, जो तेज गेंदबाज दीपक चाहर का साथ देंगे। वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल के पास होगी। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे।

भारतीय का संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज का संभावित प्लेइंग इलेवन

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, लेंडल सिमंस, शिमरोन हेटमायेर, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल और शेरफान रदरफोर्ड।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, सुंदर वाशिंगटन, रवींद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।

टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायेर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, खैरी पियरे, दिनेश रामदीन, दिनेश रामदीन, शेरफान रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्श जूनियर।

Open in app