IND VS SL 2024: 5 मैच की सीरीज में भारत 4-0 से आगे, 40 गेंद पहले श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात, मगुंटा साई और देबराज बेहरा ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को जमकर तोड़े

IND VS SL 2024: भारत ने इस जीत से पांच मैच की सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2024 6:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देकरनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा गया।चौथे टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से पराजित किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना पाई।

IND VS SL 2024: मगुंटा साई और देबराज बेहरा के अर्धशतकों की मदद से भारतीय दृष्टिबाधित पुरुष टीम ने गुरुवार को यहां चौथे टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से पराजित किया। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना पाई। भारत ने 40 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। मगुंटा ने 42 गेंद पर 50 रन जबकि देबराज ने 29 गेंद पर 54 रन बनाए। भारत ने इस जीत से पांच मैच की सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा गया जिसने चंदाना देशप्रिया (76) के अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 162 रन बनाये। कप्तान दमित संदारूवान ने 47 गेंद में 46 रन बनाये। भारत ने 27 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले आठ ओवर में 75 रन बने।

प्लेयर आफ द मैच पंकज भुए और दिनेश राथवा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी । दिनेश आठवें और पंकज 12वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद नरेश टुमड़ा और लोकेश ने भारत को जीत तक पहुंचाया। अजय कुमार रेड्डी (84) और नकुल बडनायक (65) के अर्धशतकों की मदद से भारतीय पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे टी20 में श्रीलंका को 134 रन से हराया था। 

टॅग्स :टीम इंडियाश्रीलंका क्रिकेटआईसीसीबीसीसीआईश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या