IND vs SA: साथी खिलाड़ियों ने पहुंचाई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ठेस, खुद कही ये बात

वर्नोन फिलैंडर (नाबाद 44) और केशव महाराज (72) जैसे निचले क्रम के खिलाड़ियों ने पुणे स्टेडियम की ऐसी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की जिस पर दिग्गज खिलाड़ी नहीं चल सके।

By भाषा | Published: October 12, 2019 08:14 PM2019-10-12T20:14:01+5:302019-10-12T20:15:35+5:30

IND vs SA: It dents your ego when lower-order shows how to bat: Temba Bavuma | IND vs SA: साथी खिलाड़ियों ने पहुंचाई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ठेस, खुद कही ये बात

IND vs SA: साथी खिलाड़ियों ने पहुंचाई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ठेस, खुद कही ये बात

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बड़ी पारी नहीं खेलने का उन्हें मलाल है क्योंकि निचले क्रम के खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए शतकीय साझेदारी निभा ली।

वर्नोन फिलैंडर (नाबाद 44) और केशव महाराज (72) जैसे निचले क्रम के खिलाड़ियों ने पुणे स्टेडियम की ऐसी पिच पर अच्छी बल्लेबाजी की जिस पर दिग्गज खिलाड़ी नहीं चल सके।

इसके बारे में बावुमा ने कहा, ‘‘देखिये शीर्ष क्रम का खिलाड़ी होने के नाते हमारा काम ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना है लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलते हुए देखकर दुख होता है। इससे आपके अहं को ठेस पहुंचती है कि निचले क्रम ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अब दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमें बल्ले से दबदबा बनाना होगा जैसा कि भारत ने किया है। ’’

Open in app