IND vs SA, 2nd Test: केशव महाराज ने खोला राज, बताया कैसे बनाए साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन

महाराज और वर्नोन फिलैंडर (नाबाद 44) ने नौंवे विकेट के लिये 109 रन की भागीदारी निभायी जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के पहली पारी के पांच विकेट पर 601 रन (घोषित) के स्कोर के जवाब में 275 रन बनाने में सफल रही।

By भाषा | Published: October 13, 2019 10:10 AM

Open in App

कंधे के दर्द के बावजूद 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पुछ्ल्ले बल्लेबाज केशव महाराज ने कहा कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वह सकारात्मक बने रहे।

महाराज और वर्नोन फिलैंडर (नाबाद 44) ने नौंवे विकेट के लिये 109 रन की भागीदारी निभायी जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के पहली पारी के पांच विकेट पर 601 रन (घोषित) के स्कोर के जवाब में 275 रन बनाने में सफल रही।

महाराज ने कहा, ‘‘वर्नोन और मैंने खुद से कहा कि हम चायकाल तक बल्लेबाजी करते हैं और फिर देखते हैं क्या होता है। निचले क्रम का बल्लेबाज होने के नाते आप बड़े शॉट लगाना चाहते हो लेकिन वर्नोन ने मुझे ऐसा करने से रोके रखा। मैं सकारात्मक बना रहा क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे तो आप किसी गेंद पर अपना विकेट गंवा सकते हो।’’

 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमकेशव महाराजक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या