Ind vs SA, 1st Test: समय से पहले लिया गया टी ब्रेक, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए बनाए 202 रन

टी ब्रेक तक रोहित शर्मा 174 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 115 रन, जबकि मयंक अग्रवाल 183 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाकर खेल रहे थे।

By सुमित राय | Published: October 2, 2019 02:51 PM2019-10-02T14:51:46+5:302019-10-02T14:51:46+5:30

Ind vs SA, 1st Test: Rohit Sharma's unbeaten century takes India to 202 for no loss at tea | Ind vs SA, 1st Test: समय से पहले लिया गया टी ब्रेक, टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए बनाए 202 रन

Ind vs SA, 1st Test: टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए बनाए 202 रन

googleNewsNext
Highlightsसाउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टी ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए हैं।रोहित शर्मा174 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 115 रन खेल रहे थे।मयंक अग्रवाल ने भी 183 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बना लिए थे।

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टी ब्रेक तक भारतीय टीम (Team India) ने बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने टी ब्रेक निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले ही ले लिया।

टी ब्रेक तक भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 174 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 115 रन खेल रहे थे, जबकि मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने भी 183 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बना लिए थे।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दक्षिण अफ्रीका ने पिच के टर्न लेने की उम्मीद के साथ केशव महाराज, डेन पीट और पदार्पण कर रहे सेनुरन मुथुसामी के रूप में टीम में तीन स्पिनरों को जगह दी। मुथुसामी बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं।

इस मैच से पहले सभी की नजरें रोहित पर थी, जिन्हें पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिली है। रोहित ने तेज गेंदबाज कागिसो रबादा की अपनी दूसरी ही गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर चार रन के लिए भेजा, लेकिन उनका यह शॉट विश्वसनीय नहीं था। रोहित ने इसके बाद वर्नन फिलेंडर पर भी चौका मारा। पिच से पहले दो घंटे में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अधिक मदद नहीं मिली, जिसका रोहित और अग्रवाल ने पूरा फायदा उठाया।

Open in app