India-Pak मैच के दौरान रणवीर सिंह से हो गई बड़ी गलती, अंजाने में ले लिया WWE रेसलर से पंगा

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बड़ी जीत के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से एक्साइटमेंट में बड़ी गलती हो गई और अंजाने में डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर ब्रॉक लेसनर से पंगा ले लिया।

By सुमित राय | Published: June 20, 2019 9:18 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद रणवीर सिंह काफी एक्साइडेट दिखे थे।पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद एक्साइटमेंट में रणवीर सिंह से बड़ी गलती हो गई।रणवीर सिंह ने अंजाने में डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर ब्रॉक लेसनर से पंगा ले लिया।

मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह काफी एक्साइडेट दिखे, लेकिन इस एक्साइटमेंट में उनसे बड़ी गलती हो गई। रणवीर सिंह ने अंजाने में डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर ब्रॉक लेसनर से पंगा ले लिया।

दरअसल, रणवीर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचाई और अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेकिन उनसे फोटो शेयर करते हुए बड़ी गलती हो गई और डायलॉग चोरी करने का आरोप लगा है। रणवीर ने हार्दिक पंड्या के साथ की फोटो शेयर की और लिखा, 'ईट, स्लीप, डोमिनेट, रीपिट, नाम है हार्दिक। हार्दिक पंड्या।'

रणवीर द्वारा इन शब्दों के इस्तेमाल पर ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमन ने आपत्ति जताई, क्योंकि इन शब्दों का इस्तेमाल ब्रॉक लेसनर रिंग में जाने से पहले करते हैं। ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल हेमन ने ट्वीट करते हुए कहा 'रणवीर सिंह क्या आप मजाक कर रहे हैं? ये शब्द हैं खाओ, सोओ, जीतो और दोहराओ। ये कॉपीराइट है। मैं इस पर केस करूंगा...'

पॉल हेमन ने अपने अगले ट्वीट में कहा 'मैं केवल चेतावनी नहीं दे रहा हूं, बल्कि नोटिस भेजा है। और जब मैं द स्टेट्समैन के कवरेज की सराहना करता हूं तो मैं इस पर भी ध्यान दे रहा हूं कि मैं केवल एक मैनेजर नहीं हूं। मैं एक वकील हूं और मैं इतिहास के बेस्ट वकीलों में से एक हूं।'

बता दें रणवीर सिंह इन दिनों इंग्लैंड में अपनी आनेवाली फिल्म '83' की शूटिंग कर रहे हैं। ये फिल्म 1983 में भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है और फिल्म में रणवीर सिंह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान वो भारत-पाकिस्तान मैच में पहुंचे थे। रणवीर ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कमेंट्री भी की थी और भारत की जीत के बाद ग्राउंड पर जाकर विराट कोहली को गले लगाकर बधाई थी।

टॅग्स :रणवीर सिंहभारत vs पाकिस्तानआईसीसी वर्ल्ड कपहार्दिक पंड्याभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या