IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार तय! 1992 और 2019 वर्ल्ड कप से जुड़े अद्भुत संयोग से हुआ 'खुलासा'

India vs Pakistan: पाकिस्तानी टीम के 1992 और 2019 वर्ल्ड कप मैचों के शुरुआती परिणामों में अद्भुत समानता से उसके भारत के खिलाफ मैच का परिणाम को लेकर हुआ खुलासा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 13, 2019 5:58 PM

Open in App

भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भिड़ेंगी। इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त उत्साह है और दोनों देश के फैंस अपनी-अपनी टीमों जीत के दावें कर रहे हैं। 

अभी ये कह पाना मुश्किल है कि इस मैच में कौन बाजी मारेगा लेकिन अगर 1992 और 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम से जुड़े एक गजब के संयोग पर नजर डालें तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम की हार तय है।  

1992, 2019 वर्ल्ड कप के संयोग से बना पाकिस्तानी की हार का गणित!

1992 और 2019 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी और इन दोनों ही मैचों में उसे विंडीज टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी। 1992 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था जबकि 2019 में वेस्टइंडीज ने उसे 7 विकेट से मात दी। 

इन दोनों ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने पहले मैच में मिली हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए अपने अगले मैच में जीत हासिल की। 2019 वर्ल्ड कप में उसने जहां वर्तमान में वनडे रैंकिंग में टॉप पर मौजूद इंग्लैंड को हराया तो वहीं 27 साल पहले 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को 53 रन से शिकस्त दी थी। 

संयोग से इन दोनों ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का तीसरा मैच बारिश में धुल गया। 1992 वर्ल्ड कप में अपने चौथे मैच में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं 2019 वर्ल्ड कप में उसे अपना चौथा मैच भारत के खिलाफ खेलना है। 

अगर पाकिस्तानी टीम के 1992 और 2019 के वर्ल्ड कप में प्रदर्शनों में समानता जारी रहती है तो उसे भारत के हाथों वर्ल्ड कप में अपनी लगातार सातवीं हार मिल सकती है। 1992 में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में हुई पहली भिड़ंत के बाद से पाकिस्तानी टीम अब तक मेगा इवेंट में 6 बार हार चुकी है और भारत को वर्ल्ड कप में कभी हरा नहीं पाई है। 

हालांकि रोचक तथ्य ये भी है कि पाकिस्तान ने अब तक जो एकमात्र वर्ल्ड कप जीता है, वह उसने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में ही जीता था।  

टॅग्स :भारत vs पाकिस्तानआईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमसरफराज अहमदविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या