Ind vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद कोहली को पसंद नहीं आया रिपोर्टर का सवाल, गुस्से में कही ये बात

सवाल पर कोहली भड़क गए और कहा कहा, 'आपको पता लगाना चाहिए कि पूरा मामला क्या है और बेहतर सवाल के साथ आना चाहिए।

By सुमित राय | Published: March 2, 2020 11:56 AM2020-03-02T11:56:48+5:302020-03-02T11:58:38+5:30

Ind vs NZ: Virat Kohli angry journalist who accuses him of swearing at Kane Williamson | Ind vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद कोहली को पसंद नहीं आया रिपोर्टर का सवाल, गुस्से में कही ये बात

कोहली ने कहा कि जो कुछ हुआ उन्हें उससे कोई दिक्कत नहीं है।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय कप्तान को रिपोर्टर के एक सवाल पर गुस्सा आ गया।कोहली ने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा मामला पता नहीं होने पर बेहतर सवाल के साथ आना चाहिए था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय कप्तान को रिपोर्टर के एक सवाल पर गुस्सा आ गया और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा मामला पता नहीं होने पर बेहतर सवाल के साथ आना चाहिए था।

दरअसल, मैच के बाद न्यूजीलैंड के एक पत्रकार ने कोहली से पूछा केन विलियम्सन के आउट होने के बाद आप अपने बर्ताव को लेकर क्या कहना चाहेंगे? आपको नहीं लगता कप्तान होने के नाते खुद उदाहरण पेश करना चाहिए?

इसके विराट कोहली भड़क गए और कहा कहा, 'आपको पता लगाना चाहिए कि पूरा मामला क्या है और बेहतर सवाल के साथ आना चाहिए। अब आधे सवाल लेकर नहीं आ सकते। हां, अगर आपको विवाद खड़ा करना है, तो यह सही जगह नहीं है। मैंने मैच रेफरी से बात कर ली है, जो कुछ हुआ उन्हें उससे कोई दिक्कत नहीं है। शुक्रिया।'

टीम की 7 विकेट से हार के बाद कोहली ने कहा, 'हम इसे स्वीकार करते हैं और अगर हमें विदेशों में जीतना है तो ऐसा करना होगा। कोई बहाना नहीं, बस आगे बढ़ते हुए सीख रहे हैं। टेस्ट मैचों में हम वैसा क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसा खेलना चाहते थे।'

कोहली ने आगे कहा, 'बल्लेबाजों ने इतने रन नहीं बनाए कि गेंदबाज प्रयास और आक्रमण करते। गेंदबाजी अच्छी थी, मुझे लगता है कि वेलिंगटन में भी हमने अच्छी गेंदबाजी की।'

बता दें कि मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जब विलियम्सन को आउट किया तो कोहली ने हर बार की तरह जमकर जश्न मनाया। कोहली ने दर्शकों को चुप रहने का इशारा भी किया। विलियम्सन से जब कोहली के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसकर टाल दिया। उन्होंने कहा, 'विराट ऐसा ही है और वह मैदान पर जुनूनी है। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत है।'

Open in app