Ind Vs NZ: भारत ने दूसरी पारी 234 रन पर की घोषित, न्यूजीलैंड के सामने 284 का लक्ष्य

कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का पहला टेस्ट दिलचस्प मोड़ ले चुका है। न्यूजीलैंड के सामने भारत ने 284 रनों का लक्ष्य रखा है।

By विनीत कुमार | Published: November 28, 2021 04:24 PM2021-11-28T16:24:41+5:302021-11-28T16:38:24+5:30

Ind Vs NZ Test: India declares second innings for 234, sets target of 284 runs | Ind Vs NZ: भारत ने दूसरी पारी 234 रन पर की घोषित, न्यूजीलैंड के सामने 284 का लक्ष्य

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 284 रनों का लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsभारत ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की।दूसरी पारी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 65 जबकि रिद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन बनाए।दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट गंवाकर चार रन बना लिए हैं।

कानपुर: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित करते हुए मेहमान टीम के सामने 284 रन का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 65 जबकि रिद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमीसन और टिम साउथी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

भारत एक समय 51 रनों पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रहा था। हालांकि इसके बाद अय्यर समेत साहा और रविचंद्रन अश्विन की पारियों ने भारत को मुकाबले में ला खड़ा किया है। वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 4 रनों पर एक विकेट गंवा दिया है। 

भारत ने इससे पहले पहली पारी में 345 रन बनाए थे। डेब्यू टेस्ट खेल रहे श्रेयष अय्यर ने पहली पारी में 105 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड को पहली पारी में समेटने में अक्षर पटेल की भूमिका अहम रही। उन्होंने पांच विकेट झटके।

दूसरी पारी में अय्यर, अश्विन और साहा की शानदार बल्लेबाजी

अय्यर ने (125 गेंद में 65 रन, आठ चौके, एक छक्का) ने रविचंद्रन अश्विन (32) के साथ छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेला। इसके बाद साहा के साथ भी सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े। अय्यर चायकाल से ठीक पहले पवेलियन लौटे पर साहा ने जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया और अर्धशतक जड़ा।

रन चेज न्यूजीलैंड का कैसा रहा है रिकॉर्ड

टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के लक्ष्य का पीछा करने के इतिहास की बात करें तो टीम ने सर्वाधिक 324 रनों का टार्गेट हासिल किया है। टीम ने ये कमाल 1993-94 में पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च के अपने घरेलू मैदान पर किया था।

इसके अलावा न्यूजीलैंड ने 2008-09 में चिटगौंग में बांग्लादेश के खिलाफ सफलतापूर्वक 317 रनों के लक्ष्य का भी पीछा किया है। साथ ही 1984-85 में न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ डनेडिन में 278 के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया था।

Open in app