IND Vs NZ: कीवी बॉलर पर टूट पड़े श्रेयस अय्यर, देखते रह गए भारतीय कप्तान, देखें वीडियो

IND Vs NZ: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैरान रह गए और देखते रह गए। अय्यर ने 61वें ओवर के दूसरी और तीसरी बॉल पर दो शानदार छक्के मारे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 5, 2021 02:31 PM2021-12-05T14:31:49+5:302021-12-05T14:34:14+5:30

IND Vs NZ Somerville to Shreyas Iyer 2 balls two sixes virat kohli reaction see video | IND Vs NZ: कीवी बॉलर पर टूट पड़े श्रेयस अय्यर, देखते रह गए भारतीय कप्तान, देखें वीडियो

भारत ने रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित है।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी।अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिये 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे।

IND Vs NZ: भारत ने दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिये 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जब बल्लेबाजी करने आए तो ताबड़तोड़ पारी खेली। न्यूजीलैंड के गेंदबाज विलियम समरविल पर दो लगातार छक्के लगाए। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हैरान रह गए और देखते रह गए। अय्यर ने 61वें ओवर के दूसरी और तीसरी बॉल पर दो शानदार छक्के मारे। 

श्रेयस अय्यर की पारी देखकर विराट कोहली हैरान रह गए। श्रेयस को सराहने लगे। भारत ने रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित करके न्यूजीलैंड के सामने दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतने के लिये 540 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी।

भारत की तरफ से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (62), चेतेश्वर पुजारा (47), शुभमन गिल (47), अक्षर पटेल (नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये।

भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ मैच गेंदबाजी का आंकड़ाः

14/225 एजाज पटेल, मुंबई 2021

13/106 इयान बॉथम, मुंबई 1980।

न्यूजीलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ मैच गेंदबाजी के आंकड़ेः

15/123 रिचर्ड हैडली बनाम ऑस्ट्रेलिया 1985

14/225 एजाज पटेल बनाम भारत 2021

12/149 डेनियल विटोरी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2000

12/170 डेनियल विटोरी बनाम बैन 2004।

वानखेड़े में सर्वश्रेष्ठ मैच गेंदबाजी के आंकड़ेः

14/225 एजाज पटेल बनाम भारत 2021

13/106 इयान बॉथम बनाम भारत 1980

12/167 रवि अश्विन बनाम इंग्लैंड 2016।

Open in app