IND vs NZ: मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी ने छोड़ा कैच, भारतीय दिग्गज बोला- धन्यवाद, आज मेरी पत्नी का जन्मदिन था, देखें वीडियो

IND vs NZ: टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के गम को भुलाते हुए भारत ने नए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत के साथ शुरुआत की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 18, 2021 14:33 IST2021-11-18T14:32:32+5:302021-11-18T14:33:52+5:30

IND vs NZ mumbai indians suryakumar yadav trent boult wife birthday drop catch gift thank | IND vs NZ: मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी ने छोड़ा कैच, भारतीय दिग्गज बोला- धन्यवाद, आज मेरी पत्नी का जन्मदिन था, देखें वीडियो

यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Highlights ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े।मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने कैच छोड़ दिया।

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट के नए दौर का आगाज जीत के साथ हुआ। मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। भारत की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार और रोहित रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेली।

सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाये। यादव जब 57 रन पर थे तो मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने कैच छोड़ दिया। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया लहजे में कहा कि अच्छा हुआ। 

आज मेरी पत्नी का जन्मदिन था। बोल्ट ने शानदार उपहार दिया। यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपने पसंदीदा तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सहज महसूस किया लेकिन उन्हें अच्छी तरह पता है कि अगले टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम की जरूरतों को देखते हुए आगामी दिनों में उन्हें लचीलापन दिखाना होगा।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में भविष्य के स्टार माने जा रहे सूर्यकुमार ने पहले टी20 में 40 गेंद में 62 रन की पारी खेलकर भारत की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई का यह बल्लेबाज विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा। कोहली को इस श्रृंखला से आराम दिया गया है। सूर्यकुमार ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित किया। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने पारी का आगाज करने से लेकर सातवें स्थान तक बल्लेबाजी की है।

बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैं काफी लचीलापन दिखाता हूं। मैं अपनी फ्रेंचाइजी (आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स) के लिए पिछले तीन साल से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं इसलिए मैंने अधिक अंतर महसूस नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसी तरह बल्लेबाजी की जैसे मैं नेट पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने सभी वही शॉट खेले। मैं कुछ भी अलग करने का प्रयास नहीं करता। टी20 क्रिकेट लुत्फ उठाने के लिए है और मैं अपनी बल्लेबाजी से यही करने का प्रयास करता हूं।’’

सूर्यकुमार हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में छाप नहीं छोड़ पाए क्योंकि भारत ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया। कोहली ने नामीबिया के खिलाफ अंतिम मैच में अनुभव के लिए सूर्यकुमार को अपने से ऊपर तीसरे नंबर पर भेजा और उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जब मैं पीठ में जकड़न के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाया तो काफी निराश था।

मैं विश्व कप में छाप छोड़ना चाहता था जो नहीं कर पाया। उनका (कोहली) आभारी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने पदार्पण किया था तो उसने अपनी जगह का बलिदान करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुझे तीसरे नंबर पर भेजा था और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। (विश्व कप के दौरान) उसने मेरे से पूछा कि क्या मैं बल्लेबाजी के लिए जाना चाहता हूं तो मैंने कहा क्यों नहीं।

उस मैच में नाबाद लौटने का लुत्फ उठाया। ’’ पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर ने 20वें ओवर में महत्वपूर्ण चौका जड़ा लेकिन मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। सूर्यकुमार ने कहा कि अय्यर को जल्द ही गेंदबाजी करते देखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘वह नेट सत्र में कड़ी मेहनत कर रहा है।

पिछले दो सत्र में बल्लेबाजी से पहले उसने पारस सर के साथ काफी गेंदबाजी की थी और उसने रोहित से भी बात की।’’ सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘आप निश्चित तौर पर मैचों में उसे गेंदबाजी करते हुए देखोगे। आज रात उसके गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि रोहित ने अपने सभी गेंदबाजों का काफी अच्छी तरह इस्तेमाल किया।’’ 

Open in app