IND Vs NZ: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर सका था ऐसा

IND Vs NZ: श्रेयस अय्यर भारत के टेस्ट इतिहास में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं। साथ ही डेब्यू में पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले वह पहले भारतीय भी बन गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: November 28, 2021 02:41 PM2021-11-28T14:41:47+5:302021-11-28T14:45:58+5:30

IND Vs NZ Kanpur test Shreyas Iyer first indian to score century and fify in debut test | IND Vs NZ: श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, कोई भारतीय नहीं कर सका था ऐसा

श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsकानपुर टेस्ट में पहली पारी में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में 65 रन बनाकर आउट हुए।टी-ब्रेक तक भारत को दूसरी पारी में 216 रनों की बढ़त, न्यूजीलैंड के लिए जीत मुश्किल।अय्यर पहले ऐसे भारतीय बने जिसने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है।

कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया है। भारत की दूसरी पारी में और टेस्ट मैच के चौथे दिन वह टी-ब्रेक से ठीक पहले 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

इसी के साथ श्रेयस अय्यर पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं जिसने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है।

अय्यर की बदौलत मजबूत स्थिति में भारत

अय्यर दूसरी पारी में 125 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया। अय्यर के आउट होने तक भारत दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 167 रन बना चुका था और 216 रनों की बढ़ हासिल कर चुका है। 

अय्यर की इस पारी की बदौलत भारत की हार अब मुश्किल हो गई है। इससे पहले अय्यर ने पहली पारी में भी 171 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। इसकी बदौलत भारतीय टीम 345 रन बना सकी। अय्यर अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन यह कमाल किया था। 

श्रेयस अय्यर के नाम हुए ये रिकॉर्ड भी

श्रेयस अय्यर भारत के टेस्ट इतिहास में तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले ये कारनामा दिलावर हुसैन और सुनील गावस्कर कर चुके हैं। डेब्यू टेस्ट में दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज...

दिलावर हुसैन 59 और 57 Vs इंग्लैंड (कोलकाता, 1933/34)
सुनील गावस्कर 65 और 67 नाबाद Vs वेस्टइंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन, 1970/71)
श्रेयस अय्यर 105 और 65 Vs न्यूजीलैंड (2021/22)

अय्यर डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। अय्यर ने कानपुर टेस्ट में कुल 170 रन बनाए। इससे पहले साल 2013-14 में रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट में 177 रन बनाए थे। वहीं, 2012-13 में शिखर धवन ने डेब्यू मैच में कुल 187 रन बनाए थे।

Open in app