IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: इस खिलाड़ी ने सिरदर्द दे दिया?, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे करेंगे बाहर, रोहित शर्मा बोले-कंगारू टीम से बचकर रहना...

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत के सामने ग्रुप बी की दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2025 08:57 IST2025-03-03T08:56:26+5:302025-03-03T08:57:57+5:30

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025 rohit sharma says Varun Chakravarthy headache dropped against Australia in semi-finals Rohit Sharma praised | IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: इस खिलाड़ी ने सिरदर्द दे दिया?, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे करेंगे बाहर, रोहित शर्मा बोले-कंगारू टीम से बचकर रहना...

photo- bcci

Highlightsन्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया।आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है।आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को हराया था।

IND vs NZ ICC Champions Trophy 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला तय होने पर कहा कि आईसीसी टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है और हमें इस मैच में अच्छा करने के लिए अपनी चीजें सही करनी होगी। भारत ने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में भारत के सामने ग्रुप बी की दूसरे स्थान की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा।

  

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भारत को हराया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड पर प्रभावशाली जीत के बाद पुरस्कार समारोह में प्रसारकों से कहा, ‘‘ आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का अच्छा खेलने का इतिहास रहा है। हमें उस दिन अपने नियंत्रण वाली चीजें सही करनी होंगी।

हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा कि उस दिन हमें क्या करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाये रखना महत्वपूर्ण है। हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है। गलतियां होती हैं लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा कि टीम के लिए न्यूजीलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान को शानदार तरीके से समाप्त करना जरूरी था।

भारत ने श्रेयस अय्यर के 79 रन की पारी से नौ विकेट पर 249 रन बनाने के न्यूजीलैंड को 205 रन पर आउट कर दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये।   उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए शीर्ष पर पहुंचना बहुत महत्वपूर्ण था। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा  रहा है।’’

रोहित ने भारत की जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के साथ श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (42) के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी अहम रही। उन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हमें इस स्कोर का बचाव करने का आत्मविश्वास था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वरुण के पास कुछ अलग है, हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं। हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा। यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा।’’ प्लेयर ऑफ द मैच चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मुझे शुरुआती ओवरों में घबराहट महसूस हो रही थी?

मैंने भारत के लिए वनडे में ज्यादा नहीं खेला है, इसलिए घबराया हुआ था। मैच के आगे बढ़ने के साथ मैंने बेहतर महसूस करना शुरू किया। विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक हर कोई मुझसे बात कर रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा टर्न नहीं ले रही थी लेकिन मैंने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिली। जिस तरह से कुलदीप, जडेजा, अक्षर ने गेंदबाजी की वह शानदार था।’’

Open in app