Highlightsटूटे रिकॉर्ड 86 करोड़ लोगों ने देखा भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में आयोजित भारत-न्यूजीलैंड मैच को ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 81 करोड़ दर्शकों ने देखा। जियो हॉटस्टार पूर्ववर्ती जियोसिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार के विलय से बना है। भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या एक समय 86 करोड़ तक पहुंच गई, रोहित शर्मा ने 76 रनों पारी खेली। शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, श्रेयस ने 48 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्तिथि में पहुंचाया। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।