IND vs NZ, 5th T20I: केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, कहा- टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा लेकिन...

भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हराकर 5-0 से मेजबान टीम का वॉइटवाश किया। 

By भाषा | Updated: February 2, 2020 19:51 IST2020-02-02T19:51:44+5:302020-02-02T19:51:44+5:30

IND vs NZ, 5th T20I: KL Rahul becomes highest run-getter for India in bilateral T20I series | IND vs NZ, 5th T20I: केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, कहा- टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा लेकिन...

IND vs NZ, 5th T20I: केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, कहा- टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहा लेकिन...

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के 5-0 के क्लीनस्वीप में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने रविवार को कहा कि वह अभी टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे लेकिन अपनी शानदार फॉर्म में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बरकार रखना चाहते हैं। 

कर्नाटक के इस 27 साल के बल्लेबाज को पांच मैचों की श्रृंखला में 56 के औसत से 224 रन बनाने के लिए मैन आफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अपनी टीम के लिए अभी जो भूमिका निभा रहा हूं उसे निभाकर खुश हूं। फिलहाल टी20 विश्व कप के बारे में अधिक नहीं सोच रहा लेकिन उम्मीद करता हूं कि मैं इस तरह से बल्लेबाजी जारी रखूंगा।’’ 

टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को सात रन से हराकर 5-0 से मेजबान टीम का वॉइटवाश किया। 

राहुल ने कहा कि टीम की सफलता का राज मुश्किल हालात में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। राहुल ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं। 5-0 से जीत दर्ज करने के बाद यहां खड़ा होना शानदार है। काफी खुश हूं कि मेरे प्रदर्शन से टीम जीत दर्ज कर पाई। मुझे लगता है कि यह जीतने की आदत है जो हमने बनाई है और हमें जब भी मैदान पर उतरते हैं तो हमेशा जीतना चाहते हैं। एक टीम के रूप में हमें एक दूसरे पर विश्वास है। विश्व कप से पहले उन्हें कुछ रणनीतियों को आजमाना होगा।’’ 

भारत अब पांच फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। राहुल ने कहा कि वह 50 ओवर के प्रारूप में सफलता हासिल करने के लिए इसी प्रक्रिया को दोहराएंगे। भारत की तरफ से अब तक किसी भी टी 20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर था, लेकिन अब केएल राहुल ने विराट को पीछे छोड़ दिया है। 

द्विपक्षीय T20I सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय-

224 - लोकेश राहुल विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2020 (5 मैच)

199 - विराट कोहली विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2016, (3 मैच)

183 - विराट कोहली विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)

164 - लोकेश राहुल विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)

224 - लोकेश राहुल विरुद्ध न्यूजीलैंड, 2020 (5 मैच)

199 - विराट कोहली विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2016, (3 मैच)

183 - विराट कोहली विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)

164 - लोकेश राहुल विरुद्ध वेस्टइंडीज, 2019 (3 मैच)

Open in app