Ind vs NZ: रॉस टेलर ने काइल जैमीसन के साथ मिल रचा इतिहास, 9वें विकेट के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी

न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने शानदार पारी खेली और युवा खिलाड़ी काइल जैमीसन के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली।

By सुमित राय | Published: February 8, 2020 12:00 PM2020-02-08T12:00:08+5:302020-02-08T12:00:08+5:30

Ind vs NZ, 2nd ODI: Ross Taylor and Kyle Jamieson make highest 9th wicket stand for New Zealand | Ind vs NZ: रॉस टेलर ने काइल जैमीसन के साथ मिल रचा इतिहास, 9वें विकेट के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी

रॉस टेलर (नाबाद 73) ने काइल जैमीसन (नाबाद 25) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है।रॉस टेलर ने 74 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली।टेलर और जैमीसन ने मिलकर 51 गेंदों में 9वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।

मार्टिन गप्टिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने शानदार पारी खेली और युवा खिलाड़ी काइल जैमीसन के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली।

इस मैच में रॉस टेलर ने 74 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली और पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन (नाबाद 25) के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 76 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। टेलर और जैमीसन ने मिलकर 51 गेंदों में 9वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड के लिए 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

खिलाड़ीरनटीम के खिलाफग्राउंडसाल
मैट हेनरी और जेम्स नीशम84भारतमोहाली2016
काइल मिल्स और टिम साउदी83भारतक्राइस्टचर्च2009
रॉस टेलर और काइल जैमीसन76*भारतऑकलैंड2020

ऑकलैंड में 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

खिलाड़ीरनटीम के खिलाफसाल
रॉस टेलर और काइल जैमीसन76*भारत2020
गैविन लार्सन और क्रिस प्रिंगल54*ऑस्ट्रेलिया1993
क्रेग मैकमिलन और डेनियल विटोरी35ऑस्ट्रेलिया2000
Open in app