IND vs ENG: एक रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से आगे निकले विराट कोहली, 440 मैच, 490 पारी और 23000 रन

IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ उनका रिश्ता आपसी सम्मान और विश्वास पर आधारित है जिससे उन्हें ऐसी टीम तैयार करने में मदद मिली जिसे सभी हराना चाहते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 2, 2021 05:50 PM2021-09-02T17:50:03+5:302021-09-02T21:50:51+5:30

IND vs ENG Virat Kohli one run Sachin Tendulkar Ricky Ponting 440 matches, 490 innings and 23000 runs | IND vs ENG: एक रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग से आगे निकले विराट कोहली, 440 मैच, 490 पारी और 23000 रन

ओवल में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के दौरान 1 रन बनाते ही कोहली ने रिकॉर्ड बनाया।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका के पूर्व कप्तान एम जयवर्धने से आगे निकल गए।भारतीय कप्तान ने 70 शतक और 116 फिफ्टी मारे हैं।440 मैच और 490 पारी में पूरे किए।

IND vs ENG: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को ओवल में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के दौरान 1 रन बनाते ही कोहली ने रिकॉर्ड बनाया। कोहली ने 23000 रन पूरे किए। 440 मैच और 490 पारी में पूरे किए। भारतीय कप्तान ने 70 शतक और 116 फिफ्टी मारे हैं।

विराट कोहली ने भारतीय जीनियस सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलरांउडर जैक्स कैलिस, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा, भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और श्रीलंका के पूर्व कप्तान एम जयवर्धने से आगे निकल गए।

सबसे तेज 23000 अंतरराष्ट्रीय रन (पारी)

490 विराट कोहली*

522 सचिन तेंदुलकर

544 रिकी पोंटिंग

551 जैक्स कैलिस

568 कुमार संगकारा

576 राहुल द्रविड़

645 एम जयवर्धने।

भारतीय कप्तान को ओली रॉबिनसन ने 50 के स्कोर पर आउट कर दिया जो टेस्ट क्रिकेट में उनका 27वां अर्धशतक था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उनके बाद कुमार संगकारा (28016) और रिकी पोंटिंग (27483) का नंबर है। कोहली सातवें नंबर पर है जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं। 32 वर्ष के कोहली ने तीनों प्रारूपों में 50 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं। उन्होंने 96 टेस्ट में 13646 रन बनाये हैं जबकि 254 वनडे में 13061 रन उनके नाम हैं। वह 89 टी20 मैचों में 2272 रन बना चुके हैं। 

Open in app