Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में हार के बाद कोहली के समर्थन में आए गावस्कर, कही ये बड़ी बातें

India vs England: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का समर्थन किया है और अन्य बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा।

By सुमित राय | Published: September 5, 2018 10:50 AM2018-09-05T10:50:10+5:302018-09-05T10:50:10+5:30

Ind vs Eng: Virat Kohli Can't Do It Every Time, he's human, says Sunil Gavaskar | Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में हार के बाद कोहली के समर्थन में आए गावस्कर, कही ये बड़ी बातें

चौथे टेस्ट में हार के बाद कोहली के समर्थन में आए गावस्कर

googleNewsNext

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 60 रनों से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की एक बार आलोचना हो रही है। पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 27 रनों की बढ़त हासिल करने बाद भी दूसरी पारी में भारतीय टीम 245 रन नहीं बना पाई और 184 रनों पर सिमट गई। इस हार के साथ टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी और इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में शुरुआती तीन झटके के बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर पारी को संभाला, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ने बिना संघर्ष के ही हार स्वीकार कर ली। टीम के हार के बाद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का समर्थन किया है और अन्य बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा।

गावस्‍कर कहा कि भारतीय टीम अपने कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है। उन्होंने कहा कि कोहली आपके लिए बड़े शतक बना सकते हैं, लेकिन वे हर समय ऐसा नहीं कर सकते। आखिरकार वे भी इंसान हैं।'

बता दें कि टॉस हारकर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 273 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 271 रनों पर सिमट गई और भारत को 245 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 184 के स्कोर पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और अब तक चार मैचों में 544 रन बना चुके हैं। कोहली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके बाद सीरीज में इंग्लैंड के जोस बटलर ने 260 रन और सैम कर्रन ने 251 रन बनाए हैं।

Open in app