IND vs ENG: 20 टेस्ट मैच में सिर्फ 30 की औसत, शुभमन गिल के लिए अंतिम 11 में जगह बनाना होगा मुश्किल! जानिए आंकड़े

नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी करते हुए गिल के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अब तक 5 मैच में 23.71 की औसत से 166 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 22, 2024 10:24 AM2024-01-22T10:24:29+5:302024-01-22T10:26:48+5:30

IND vs ENG Shubman Gill Average of only 30 in 20 test matches | IND vs ENG: 20 टेस्ट मैच में सिर्फ 30 की औसत, शुभमन गिल के लिए अंतिम 11 में जगह बनाना होगा मुश्किल! जानिए आंकड़े

शुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले हैं

googleNewsNext
Highlightsशुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले हैंइन मैचों में उन्होंने 30.58 की औसत से 1040 रन बनाए हैंउनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 128 रन रहा है

India vs England Test: 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी। इसलिए यह दोनों देशों के लिए बेहद अहम सीरीज है। पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या शुभमन गिल को अंतिम 11 में जगह मिलेगी? दरअसल शुभमन गिल के टेस्ट में आंकड़े ही ऐसे हैं कि उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं।

शुभमन गुल के टेस्ट के आंकड़े

शुभमन गिल ने अब तक अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 30.58 की औसत से 1040 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 128 रन रहा है। फिलहाल गिल नंबर तीन पर खेल रहे हैं क्योंकि पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी कप्तान रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल के कंधों पर है। नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी करते हुए गिल के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। नंबर तीन पर भी बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अब तक 5 मैच में 23.71 की औसत से 166 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन रहा है।

गिल की टीम में जगह पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम टेस्ट में केएल राहुल से विकेटकीपिंग नहीं कराना चाहती। ऐसे में केएस भरत विकेट के पीछे दिखेंगे। केएल राहुल और और भरत के एक साथ खेलने की स्थिति में गिल के लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। 

इंग्लैंड का भारत दौरा एक लंबा दौरा है। सीरीज का पहला मैच जनवरी में खेला जाएगा। दूसरा, तीसरा और चौथा मैच फरवरी में, अंतिम और पांचवां मैच मार्च में खेला जाएगा। 

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट  25 जनवरी से हैदराबाद में

दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में

चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में

पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में 

इंग्लैंड बनाम पहले 2 टेस्ट के लिए टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (वीसी), आवेश खान।

Open in app