IND vs ENG: भारतीय कप्तान को ऐसे करेंगे परेशान, मार्क वुड ने कहा- मुझे पता है रोहित शर्मा शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है, मतलब यह नहीं मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा...

IND vs ENG: पहला टेस्ट गुरुवार से यहां शुरू होगा और मार्क वुड ने कहा कि पिचों की प्रकृति धीमी होने के बावजूद उनकी रणनीति में मदद मिल सकती है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2024 02:15 PM2024-01-23T14:15:36+5:302024-01-23T14:19:27+5:30

IND vs ENG Mark Wood said This is how we will trouble Indian captain I know how good Rohit Sharma is against the short ball, it does not mean I will not bowl bouncers | IND vs ENG: भारतीय कप्तान को ऐसे करेंगे परेशान, मार्क वुड ने कहा- मुझे पता है रोहित शर्मा शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है, मतलब यह नहीं मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा...

IND vs ENG: भारतीय कप्तान को ऐसे करेंगे परेशान, मार्क वुड ने कहा- मुझे पता है रोहित शर्मा शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है, मतलब यह नहीं मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा...

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट सीरीज में भारत को हराने की योजना में प्रमुखता से शामिल होगा। बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होगी। टेस्ट सीरीज 2012-13 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई में जीती थी।

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने मंगलवार को कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को शॉर्ट पिच गेंदों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल से नियंत्रित करना उनकी और उनकी टीम की पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत को हराने की योजना में प्रमुखता से शामिल होगा। पहला टेस्ट गुरुवार से यहां शुरू होगा और वुड ने कहा कि पिचों की प्रकृति धीमी होने के बावजूद उनकी रणनीति में मदद मिल सकती है।

वुड ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘हां, जब मैं वहां मैदान पर उतरूंगा तो परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा। यहां बाउंसर का कम ही इस्तेमाल होता है लेकिन पिच कभी-कभी दोहरी गति वाली हो सकती है और यदि यह धीमी भी है तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है क्योंकि बल्लेबाज को शॉट खेलने में दिक्कत होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि रोहित जैसा खिलाड़ी शॉर्ट गेंद के खिलाफ कितना अच्छा है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बाउंसर नहीं फेंकूंगा। इसका मतलब सिर्फ यह है कि मुझे बेहद सटीक होना होगा और सही समय पर गेंदबाजी करनी होगी।’’ कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है लेकिन वुड ने कहा कि टीम परिस्थितियों के अनुकूल ढलने को भी तैयार है। वुड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

मुझे लगता है कि कभी-कभी यह समझदारी होती है कि आप अपनी स्थिति मजबूत करो और फिर जब मौका आए तो (भारत पर) वापस दबाव डालो।’’ डरहम के 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि दबाव से निपटना भी यह तय करने में एक महत्वपूर्ण कारक होगा कि क्या इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचेगा जैसा कि उन्होंने 2022 के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

वुड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सब जरूरत पड़ने पर दबाव को झेलने के बारे में है, शायद जब भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर हों। हमें उस दबाव को झेलना होगा और फिर जब समय हो तो फिर से आक्रमण करना होगा। बल्ले और गेंद दोनों के साथ ऐसा ही है।’’ इंग्लैंड 2022 में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर घरेलू मैदान पर उसका क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई थी।

भारत में इंग्लैंड ने पिछली टेस्ट सीरीज 2012-13 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई में जीती थी। वुड ने कहा, ‘‘हम यहां की चुनौतियों को जानते हैं। वे (भारत) अपने घर में बहुत कम हारते हैं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए फ्री हिट की तरह है जहां हम कुछ अलग करने की कोशिश कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में पाकिस्तान में इतिहास रचा, प्रत्येक मैच जीतने वाली पहली टीम बन गए। इसलिए यह कुछ ऐतिहासिक करने और भारत को उनकी ही परिस्थितियों में हराने का एक और मौका है।’’ वुड ने इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की तैयारियों की कमी से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा उनकी टीम ने अबु धाबी में शिविर में अच्छी तैयारी की है।

Open in app