IND vs ENG 5th Test Day 3: 70 गेंद, 50 रन और 9 चौके?, रात्रिप्रहरी आकाश दीप ने अंग्रेज बॉलर को धुना

IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 81 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो गई है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 2, 2025 17:28 IST2025-08-02T17:10:17+5:302025-08-02T17:28:07+5:30

IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3 FOUR maiden Test fifty Akash Deep 70 balls, 50 runs and 9 fours Night watchman Akash Deep thrashed English bowler | IND vs ENG 5th Test Day 3: 70 गेंद, 50 रन और 9 चौके?, रात्रिप्रहरी आकाश दीप ने अंग्रेज बॉलर को धुना

IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3

HighlightsIND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: जायसवाल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: 44 गेंद में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर समेट दिया था। 

IND vs ENG LIVE Score, 5th Test Day 3: रात्रिप्रहरी आकाश दीप ने कमाल कर दिया और 70 गेंद में 9 चौके की मदद से पहली बार टेस्ट में 50 रन पूरे किए। आकाशदीप ने 12 चौके की मदद से 94 गेंद में 66 रन बनाए। भारत के पास 154 रन की बढ़त है और 7 विकेट हाथ में है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 81 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो गई है। मोहम्मद सिराज (86 रन देकर चार विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (62 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर समेट दिया था। 44 गेंद में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

Open in app