IND vs ENG, 1st T20: सबसे आगे अर्शदीप सिंह, 61 मैच और 97 विकेट?, बुमराह, चहल, भुवी और हार्दिक रह गए पीछे, देखें टॉप-5 लिस्ट

IND vs ENG, 1st T20: युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 22, 2025 07:27 PM2025-01-22T19:27:02+5:302025-01-22T20:36:10+5:30

IND vs ENG live score 1st T20 Arshdeep Singh takes 2 becomes India’s highest-wicket taker in T20Is 97 wickets Arshdeep Singh 61 mat | IND vs ENG, 1st T20: सबसे आगे अर्शदीप सिंह, 61 मैच और 97 विकेट?, बुमराह, चहल, भुवी और हार्दिक रह गए पीछे, देखें टॉप-5 लिस्ट

photo-bcci

googleNewsNext
Highlights IND vs ENG, 1st T20: अर्शदीप सिंहः 97 विकेट और 61 मैच। IND vs ENG, 1st T20: युजवेंद्र चहलः 96 विकेट और 80 मैच। IND vs ENG, 1st T20: भुवनेश्वर कुमारः 90 विकेट और 87 मैच।

IND vs ENG, 1st T20: बुधवार को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान अर्शदीप सिंह टी20ई में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिंह ने युजवेंद्र चहल (80), भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ दिया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। चोट के बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को अभी इंतजार करना होगा, उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। 

 

IND vs ENG, 1st T20: T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट-

1. अर्शदीप सिंहः 97 विकेट और 61 मैच

2. युजवेंद्र चहलः 96 विकेट और 80 मैच

3. भुवनेश्वर कुमारः 90 विकेट और 87 मैच

4. जसप्रीत बुमराहः 89 विकेट और 70 मैच

5. हार्दिक पंड्याः 89 विकेट और 110 मैच।

 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के दौरान अपने विकेटों की संख्या 97 पहुंचाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए। इस दौरान उन्होंने युजवेंद्र चहल के 96 विकेट की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया।

अर्शदीप ने 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया और उन्होंने अपने 61वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की जो चहल के टी20 में 80 मैच की तुलना में 19 मैच कम है। पच्चीस वर्षीय अर्शदीप ने 8.32 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नौ रन देकर चार विकेट है। अर्शदीप ने बुधवार को सबसे पहले फिल साल्ट को आउट किया जिससे वह चहल की बराबरी पर पहुंचे। फिर उन्होंने बेन डकेट को आउट करके हरियाणा के लेग स्पिनर को पछाड़ दिया।

 
Open in app