IND vs ENG: इंग्लैंड 183 पर ALL OUT, बुमराह, शमी और ठाकुर ने दिए झटके, 6 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे

IND vs ENG: भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह  ने 4 और मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 4, 2021 22:07 IST2021-08-04T21:55:30+5:302021-08-04T22:07:58+5:30

IND vs ENG England bundled out 183 Bumrah, Shami and Thakur best bowling | IND vs ENG: इंग्लैंड 183 पर ALL OUT, बुमराह, शमी और ठाकुर ने दिए झटके, 6 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम के खिलाड़ी।

Highlightsमोहम्मद सिराज ने 48 रन देकर एक  सफलता हासिल की। जो रूट ने 108 गेंद में 64 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी प्रभावित किया।

IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान जो रूट का फैसला सही साबित नहीं हुआ। इंग्लैंड की टीम 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जो रूट ने 108 गेंद में 64 रन की पारी खेली। 

भारत की कसी हुई गेंदबाजी के सामने उसके बल्लेबाजों को जूझना पड़ा। कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 64 रन बनाये। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 46 रन देकर चार विकेट लिये मोहम्मद शमी ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी प्रभावित किया।

जो रूट (कप्तान) ने 64, जेम्स एंडरसन ने 1, रोरी बर्न्स ने 0, डोमिनिक सिबली ने 18, जैक क्रॉले ने 27, जॉनी बेयरस्टो ने 29, डेनियल लॉरेंस ने 0, जोस बटलर ने 0, सैम कुरेन ने नाबाद 27, ओली रॉबिन्सन ने 0 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया है। केएल राहुल अनुभवी रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को अश्विन और ईशांत शर्मा की जगह शामिल किया गया है।

जो रूट ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 50वां अर्धशतक है। भारतीयों ने कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन रूट ने जब भी रन बनाने का मौका मिला उसे भुनाया। उन्होंने धैर्य दिखाया और ढीली गेंदों का इंतजार किया। उन्होंने इस बीच कुछ दर्शनीय शॉट लगाकर दबाव हटाने की कोशिश की।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक दो विकेट पर 61 रन बनाये और इस बीच सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (शून्य) और जॉक क्राउली (68 गेंदों पर 27) के विकेट गंवाये। बुमराह ने भारत स्वर्णिम शुरुआत दिलायी। इस तेज गेंदबाज ने श्रृंखला के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही बर्न्स को पगबाधा आउट किया।

बुमराह ने तीन आउटस्विंगर के बाद लेग स्टंप पर गेंद पिच करायी जो बर्न्स के पैड पर लगी और अपील पर अंपायर की उंगली उठ गयी। बल्लेबाज ने डीआरएस लिया लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिला। भारतीयों ने बेहद अनुशासित गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखा। गेंद कई अवसरों पर बल्ले के करीब से होकर गुजरी।

भारत के लिये अच्छा संकेत यह रहा कि बुमराह पूरी लय में दिखे जबकि शमी ने पैनापन बनाकर रखा। शार्दुल ठाकुर और सिराज ने भी प्रभावित किया। भारत को दूसरा विकेट सिराज ने दिलाया। उनके गेंद क्राउली के बल्ले का हल्का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में पहुंची लेकिन अंपायर ने अपील ठुकरा दी।

पंत की सलाह पर कोहली ने रिव्यू लिया जिसे स्पष्ट हो गया कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था। भारत ने इस ओवर में पहले एक रिव्यू गंवाया था। भारत ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिये चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में रखा जबकि सिराज की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में लिया गया। टीम में रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर हैं। 

Open in app