Video: ऑस्ट्रेलिया में पृथ्वी शॉ ने 11 चौके ठोक बनाए 66 रन, लेकिन अजीब तरीके से हो गए आउट

Ind vs CA XI: डेब्यू सीरीज में छाने के बाद पृथ्वी शॉ अब ऑस्ट्रेलिया में भी जलवा दिखा रहे हैं।

By सुमित राय | Published: November 29, 2018 10:35 AM2018-11-29T10:35:18+5:302018-11-29T10:35:18+5:30

Ind vs CA XI: Prithvi Shaw slams quickfire 66 runs against Cricket Australia XI | Video: ऑस्ट्रेलिया में पृथ्वी शॉ ने 11 चौके ठोक बनाए 66 रन, लेकिन अजीब तरीके से हो गए आउट

पृथ्वी शॉ

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टी-ब्रेक तक 4 विकेट गंवाकर 280 रन बना लिए थे। डेब्यू सीरीज में छाने के बाद पृथ्वी शॉ अब ऑस्ट्रेलिया में भी जलवा दिखा रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों में 95.65 की स्ट्राइक रेट से 66 रनों की पारी खेली। अपनी इस धमाकेदार पारी में पृथ्वी ने 11 चौके जमाए। पृथ्वी ने केएल राहुल (3) के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को शुरुआत झटके से उबारा।

अजीब तरीके से हुए आउट

पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया और पूरी तरह से लय में नजर आ रहे थे, लेकिन पारी के 21वें ओवर में लेग स्पिनर डेनियल फॉलिन्स ने पृथ्वी को बोल्ड कर दिया। पृथ्वी शॉ बोल्ड की कुछ अजीब तरीके से हुए। दरअसल, पृथ्वी शॉ फॉलिन्स की इस गेंद को स्वीप करना चाह रहे थे, लेकिन वे लड़खड़ा गए और गेंद विकेट पर जाकर लग गई।


पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल

प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। बारिश इतनी तेज थी कि पहले टॉस भी नहीं हो पाया। दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 6 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलना है, ऐसे में यह प्रैक्टिस मैच भारत के लिए काफी अहम है।

Open in app