IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 6 फुट 5 इंच लंबे गेंदबाज नाहिद राणा से निपटने के लिए निकाला ये तोड़

मेहमान टीम के पास 6 फुट 5 इंच लंबा तेज गेंदबाज नाहिद राणा है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों का मुकाबला होगा। नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे।

By रुस्तम राणा | Published: September 14, 2024 06:52 PM2024-09-14T18:52:31+5:302024-09-14T18:55:24+5:30

IND vs BAN: Team India's planning to deal with Bangladesh's 6 foot 5 inch tall bowler Nahid Rana revealed | IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 6 फुट 5 इंच लंबे गेंदबाज नाहिद राणा से निपटने के लिए निकाला ये तोड़

IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के 6 फुट 5 इंच लंबे गेंदबाज नाहिद राणा से निपटने के लिए निकाला ये तोड़

googleNewsNext
Highlightsनाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे हाई आर्म फास्ट गेंदबाज से निपटने के लिए भारतीय टीम ने एक तोड़ निकाला हैटीम इंडिया ने सीरीज से पहले चार दिवसीय शिविर के लिए पंजाब के तेज और लंबे कद के गेंदबाज गुरनूर बराड़ को बुलाया

IND vs BAN, Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से अपनी सरज़मी पर मेहमान बांग्लादेश से टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेलने को तैयार है। हाल में पाकिस्तान को उन्हीं के घर पर धूल चटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हौसला सातवें आसमान पर है। मेहमान टीम के पास 6 फुट 5 इंच लंबा तेज गेंदबाज नाहिद राणा है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों का मुकाबला होगा। नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। ऐसे में इस हाई आर्म फास्ट गेंदबाज से निपटने के लिए भारतीय टीम ने एक तोड़ निकाला है। 

गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज से पहले चार दिवसीय शिविर के लिए देश के तेज गेंदबाजों में से एक पंजाब के गुरनूर बराड़ को बुलाया है। बराड़ ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वह पिछले सीजन में आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के साथ भी थे। हालांकि उनका प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन 24 वर्षीय के लिए जो बात काम आई वह है उनकी 6 फीट 4.5 इंच की लंबाई और विचलित करने वाली उछाल जो वह स्किडी गति से भी उत्पन्न कर सकते हैं। 

राणा की गेंदबाजी की खासियत यह है कि उन्होंने 6 फीट 5 इंच की लंबाई के साथ लेंथ से उछाल हासिल किया और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने आम तौर पर सीधी लाइन में गेंदबाजी की। यह समझा जाता है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दो शक्तिशाली नए गेंदबाजों के साथ, भारत के रैंक टर्नर पर खेलने की संभावना नहीं है और चेपक की पिच ऐसी हो सकती है जहां तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को समान सहायता मिलेगी।

उछाल और भी अधिक हो सकता है और इसलिए बांग्लादेश के लंबे कद के तेज गेंदबाज राणा समीकरण में आ सकते हैं। भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को स्टार बल्लेबाजों को कैसे गेंदबाजी करनी है और शिविर में किस तरह के विशिष्ट नेट सत्र की उम्मीद है, इस बारे में कुछ सलाह देते हुए देखा गया। बांग्लादेश की टीम रविवार को चेन्नई पहुंचेगी। 

Open in app