IND vs AUS: भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट के लिए तैयार, साथी खिलाड़ियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को घोषणा की थी कि इस सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है जिससे उनका चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने का रास्ता साफ हुआ...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 31, 2020 09:49 IST2020-12-31T09:36:56+5:302020-12-31T09:49:13+5:30

IND vs AUS: Watch Team India's Warm Welcome For Rohit Sharma | IND vs AUS: भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट के लिए तैयार, साथी खिलाड़ियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

मेलबर्न होटल में साथी खिलाड़ियों से मुलाकात करते रोहित शर्मा।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच।क्वारंटीन पीरियड पूरा कर टीम से जुड़े रोहित शर्मा।सलामी बल्लेबाज रोहित तीसरा टेस्ट खेलन के लिए तैयार।

हैमिस्ट्रिंग की चोट से उबरकर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वापसी कर चुके हैं। आईपीएल में चोटिल होने के पश्चात् इस सलामी बल्लेबाज को वनडे और टी20 सीरीज से बाहर रखा गया था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस वापस हासिल की और अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष 2 टेस्ट मैचों के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

रोहित शर्मा ने पूरी किया क्वारंटीन काल

रोहित शर्मा क्वारंटीन पीरियड पूरा कर मेलबर्न में टीम के साथ जुड़े। बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। बोर्ड ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। रोहित को चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से मिलते हुए दिखाया गया है।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "देखिए कौन जुड़ा है टीम के साथ मेलबर्न में। रोहित शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत।"

रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर एक नजर

रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं।

सीरीज में 1-1 से बराबरी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए 'बॉक्सिंड डे टेस्ट' में 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। शृंखला का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया था, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से विजय हासिल की थी।

Open in app