Ind vs Aus: टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही ये बात

भारतीय टीम के जीत के बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमकर तारीफ की वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने कविता लिखकर टीम इंडिया को बधाई दी।

By सुमित राय | Published: January 7, 2019 11:50 AM2019-01-07T11:50:56+5:302019-01-07T11:50:56+5:30

Ind vs Aus: Social Media reaction after Team India historic win against Australia in Test Series | Ind vs Aus: टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्चन ने लिखी कविता, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न मनाते कप्तान कोहली और अन्य खिलाड़ी।

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज।भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा।टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद जमकर तारीफ हो रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने 71 साल में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में पहली बार हराकर अपने फैंस को नए साल पर जीत का तोहफा दिया है। भारतीय टीम के इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमकर तारीफ की वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने कविता लिखकर टीम इंडिया को बधाई दी। इसके अलावा राजनीति, खेल और फिल्म जगत के कई हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, 'कोहली और उनकी टीम को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बधाई। शानदार बल्लेबाजी, शानदार तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है।'


टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने कोहली और टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और एक कविता शेयर किया। उन्होंने जीत की फोटोज ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'भारत की जीत। बेहद खूब भारतीय टीम।'


टीम इंडिया के जीत पर बीसीसीआई ने सिर्फ दो शब्द लिखे, 'जय हिंद'।









कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई। एक बार फिर आपने अपने देश को गौरवान्वित किया है।'





बारिश की दखल के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया टेस्ट ड्रॉ हो गया और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर पहली बार मेजबान टीम को उसी के घर में शिकस्त देकर जीत का डंका बजाया है।

Open in app