IND vs AUS: विराट कोहली ने दिए संकेत, रोहित-धवन और राहुल तीनों को मिलेगा मौका, खुद बल्लेबाजी के लिए नीचे आएंगे कप्तान

By भाषा | Published: January 13, 2020 03:10 PM2020-01-13T15:10:30+5:302020-01-13T15:10:30+5:30

IND vs AUS: Rohit, Dhawan, Rahul might all play together: Kohli | IND vs AUS: विराट कोहली ने दिए संकेत, रोहित-धवन और राहुल तीनों को मिलेगा मौका, खुद बल्लेबाजी के लिए नीचे आएंगे कप्तान

IND vs AUS: विराट कोहली ने दिए संकेत, रोहित-धवन और राहुल तीनों को मिलेगा मौका, खुद बल्लेबाजी के लिए नीचे आएंगे कप्तान

googleNewsNext

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संकेत दिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम एकादश में शिखर धवन और लोकेश राहुल दोनों को जगह देने के लिए वह बल्लेबाजी क्रम में स्वयं नीचे आ सकते हैं। उप कप्तान रोहित शर्मा का अंतिम एकादश में चुना जाना तय है लेकिन टीम प्रबंधन का धवन या राहुल को चुनने का मुश्किल फैसला करना है। कप्तान को हालांकि ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि ये दोनों नहीं खेल सकें।

कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘देखिए, फॉर्म में चल रहा खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है... बेशक आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध रहें और इसके बाद चुनते हैं कि टीम के लिए संयोजन क्या होना चाहिए। ऐसा संभावना हो सकती है कि तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आ सकते हैं, कोहली ने कहा, ‘‘हां, इसकी संभावना है। ऐसा करने में मुझे बेहद खुशी होगी। मैं किसी क्रम को अपने लिए तय नहीं किया है। मैं कहां बल्लेबाजी करूं, इसे लेकर मैं असुरक्षित नहीं हूं।’’

कोहली ने कहा कि उनके लिए निजी उपलब्धियों के पीछे भागने की जगह यह अधिक महत्वपूर्ण है कि वह कप्तान के रूप में कैस विरासत छोड़कर जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘टीम के कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना भी मेरा काम है कि अगला समूह तैयार रहे। कभी अन्य लोग शायद ऐसा नहीं सोचते लेकिन एक कप्तान के रूप में आपका काम मौजूदा टीम को देखना ही नहीं बल्कि वह टीम तैयार करना भी है जो आप किसी और को जिम्मेदारी देते हुए उसे सौंपकर जाओगे।’’

Open in app