Ind Vs Aus: भारत की ऐतिहासिक जीत, केविन पीटरसन ने हिंदी में दी बधाई, कहा-ज्यादा जश्न मनाने की जरूरत नहीं, क्योंकि...

भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट को शानदार अंदाज में जीतकर टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर दो लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का नया इतिहास रचा।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 19, 2021 07:45 PM2021-01-19T19:45:16+5:302021-01-19T19:46:33+5:30

ind vs aus kevin pietersen hindi tweet congratulated india warning england series virat kohli | Ind Vs Aus: भारत की ऐतिहासिक जीत, केविन पीटरसन ने हिंदी में दी बधाई, कहा-ज्यादा जश्न मनाने की जरूरत नहीं, क्योंकि...

टीम इंडिया को जीत की तो बधाई दी ही है लेकिन साथ ही आगामी सीरीज में इंग्लैंड से सावधान रहने की हिदायत भी दे दी है। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsआस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी।आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार सीरीज में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। गाबा में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है, इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

नई दिल्लीः शुभमन गिल और ऋषभ पंत की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने मंगलवार को यहां चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करने के साथ आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म कर दी।

भारत ने एडीलेड में पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर लगातार दूसरी बार सीरीज में 2-1 से हराकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी। गाबा में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है, इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने तारीफ के साथ-साथ एक चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने हिन्दी में ट्वीट किया है। टीम इंडिया को जीत की तो बधाई दी ही है लेकिन साथ ही आगामी सीरीज में इंग्लैंड से सावधान रहने की हिदायत भी दे दी है।

केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा, ''इंडिया इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाए क्योंकि ये सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है। लेकिन असली टीम (इंग्लैंड) तो कुछ हफ्ते बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा आपके घर में। सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें।''

रूपहले पर्दे के नायकों ने भी किया क्रिकेट के नायकों को सलाम

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरूख खान और मोहन लाल तक ‘रील लाइफ’ के नायकों ने ‘रीयल लाइफ’ के नायकों को सलाम करते हुए आस्ट्रेलिया को टेस्ट में 2 . 1 से मात देने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की।

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में 328 रन का रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके चौथा टेस्ट और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती । शाहरूख ने ट्वीट किया ,‘‘ हमारी टीम की क्या शानदार जीत। पूरी रात जागकर हर गेंद देखी। अब आराम से सो सकूंगा और इस ऐतिहासिक पल को याद करूंगा।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ सभी लड़कों को प्यार। इस जीत तक पहुंचने के लिये उनके जुझारूपन का मुरीद हो गया।चक दे इंडिया।’’ अमिताभ बच्चन ने लिखा ,‘‘ इंडियााााााा इंडिया । ठोक दिया आस्ट्रेलिया को । शानदार जीत । बधाई बधाई बधाई। शरीर पर हमले। चोट। नस्लीय टिप्पणियां। अतुल्य भारत ।’’

अक्षय कुमार ने लिखा ,‘‘ टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन पर बधाई। प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली जीत। इतिहास रच दिया। वाकई चैम्पियन।’’ रणवीर सिंह ने लिखा ,‘‘ ऐतिहासिक जीत। क्या प्रयास था। गौरवान्वित हूं ।’’ अनिल कपूर ने लिखा ,‘‘ ऐतिहासिक जीत । अजिंक्य रहाणे को ऐसी युवा टीम की कप्तानी पर बधाई । शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की शानदार पारियां।’’

दक्षिण भारत के सुपरस्टार महेश बाबू ने लिखा ,‘‘ एक बार फिर इतिहास रचाा गया। गाबा का किला फतह। अभी भी नींद में हूं । इस दिन को लंबे समय तक याद रखूंगा। बधाई टीम इंडिया।’’ मोहन लाल ने भी इस जीत को ऐतिहासिक बताकर टीम को बधाई दी। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लिखा ,‘‘ क्या जीत थी। गाबा फतेह। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर।’’ 

Open in app