IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को मिला मौका

एंड्रयू टाई को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए केन रिचर्डसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 18, 2020 12:18 PM2020-11-18T12:18:14+5:302020-11-18T14:27:19+5:30

IND vs AUS: Kane Richardson to miss limited-overs series against India, Andrew Tye called up | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, भारत के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को मिला मौका

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जानी है।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ बदलाव।सीमित ओवरों के लिए एंड्रयू टाई टीम में शामिल।नहीं खेलेंगे केन रिचर्ड्सन।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को केन रिचर्ड्सन के स्थान पर सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है। 26 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके एंड्रयू टाई भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में खेलेंगे।

केन रिचर्डसन ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि रिचर्डसन ने मंगलवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अपने फैसले के बारे में सूचित किया कि अपनी पत्नी और नवजात बेटे के साथ समय बिताने के लिए वह टीम से हट रहे हैं।

सिलेक्टर्स के लिए फैसला था मुश्किल

राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने सीए द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘यह केन के लिए मुश्किल फैसला था लेकिन इसे चयनकर्ताओं और टीम का पूरा समर्थन हासिल है। केन एडीलेड में (अपनी पत्नी) नाइकी और अपने नवजात बेटे के साथ रहना चाहते थे। हम हमेशा अपने खिलाड़ियों और उनके परिवार का समर्थन करेंगे, मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात को देखते हुए हम उनके साथ हैं।’’

होन्स ने कहा, ‘‘हमें टीम में उसकी कमी खलेगी लेकिन हम उसके फैसले को पूरी तरह से समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः

आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाइ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

27 नवंबर से 19 जनवरी तक रहेगा रोमांच

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर के अंत में शुरू होगा। 27 नवंबर से शुरू होने वाले यह दौरा 19 जनवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर- सिडनी,
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर- मानुका ओवल

टी-20 सीरीज

पहला T20- 4 दिसंबर- मानुका ओवल
दूसरा T20- 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा T20- 8 दिसंबर- सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर- एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी- सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी- ब्रिसबेन

Open in app