IND vs AUS: कोहली का विकेट लेने वाली गेंद से 'निराश' था ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, मैच के बाद खुद खोला राज

Jhye Richardson: जाए रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ सिडनी वनडे में 26 रन देकर 4 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की 34 रन से शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 13, 2019 11:38 AM

Open in App

भारत के खिलाफ सिडनी में शनिवार को खेले गए पहले वनडे में 26 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए तेज गेंदबाज जाए रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया को 34 रन से शानदार जीत दिलाई। 22 वर्षीय रिचर्डसन अपने इस दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच रहे। 

रिचर्डसन ने एक ही ओवर में विराट कोहली और अंबाती रायुडू को आउट करने के बाद एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक के भी कीमती विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को बहुप्रतीक्षित जीत दिलाई।

भले ही रिचर्डसन ने विराट कोहली का कीमती विकेट झटका हो लेकिन मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह इस गेंद पर विकेट लेने के बावजूद क्यों निराश थे। 

रिचर्डसन ने कहा, 'जब ये गेंद मैंने फेंकी तो मैं वास्तव में इससे निराश था।' कोहली के विकेट पर उन्होंने कहा, 'मैंने थोड़ी शॉर्ट गेंद फेंकी थी। मेरे पास वहां एक फील्डर था, जिसने कैच ले लिया, इसलिए एक ऐसा विकेट है जिसे मैं लंबे समय तक याद रखूंगा।'

26 रन देकर 4 विकेट लेकर मैन ऑफ मैच बनने वाले रिचर्डसन ने अपने इस प्रदर्शन पर कहा, 'मैं टीम के लिए बहुत खुश और उत्साहित हूं। खुद बेहतरीन प्रदर्शन करना अच्छा है लेकिन जिस तरह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट आगे बढ़ रहा है मैं उससे उत्साहित हूं। हमने जिस तरह से इस मैच के लिए तैयारी की थी और भारतीय खिलाड़ियों पर रिसर्च किया था। इस मैच के लिए सबकुछ एकदम परफेक्ट रहा और नतीजा भी आदर्श रहा।'

पहला वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 15 जनवरी को ऐडिलेड में खेला जाएगा।

टॅग्स :जाए रिचर्डसनभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या