Ind Vs Aus, 5th odi: रोहित शर्मा ने पास सचिन-धोनी का ये खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बनाने हैं सिर्फ 46 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: March 12, 2019 11:12 AM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा वनडे में 199 इनिंग खेल चुके हैं और 17954 रन बनाए हैं।रोहित वनडे में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में गांगुली की बराबरी कर सकते हैं।वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली के नाम है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में अभी 2-2 की बराबरी पर चल रही है और आखिरी मुकाबला जो टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

आखिरी वनडे मैच टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बहुत खास है। इस मैच में उनके पास सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा अगर 46 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली की बराबरी कर लेंगे। सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा 200वें इनिंग में पूरे किए थे। रोहित शर्मा 199 इनिंग खेल चुके हैं और 17954 रन बनाए हैं।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 175 इनिंग में यह कारनामा किया था। दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 182 इनिंग में 8 हजार रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। अगर रोहित शर्मा ने 46 रन बना लिए तो वो भी सौरव गांगुली के साथ रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ीइनिंग्स
विराट कोहली (भारत)175
एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)182
सौरव गांगुली (भारत)200
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)203
सचिन तेंदुलकर (भारत)210
ब्रायन लारा (विंडीज)211
एमएस धोनी (भारत)214
सईद अनवर (पाकिस्तान)218
डेसमंड हाइनेस (विंडीज)219
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)220

रोहित शर्मा का हालिया प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में धमाकेदार पारी खेली थी और 92 गेंदों में 7 चौके व दो छक्के की मदद से 95 रन बनाए थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और उन्होंने शुरुआती तीन मैच में 14, 0 और 37 रनों की पारी खेली थी।

टॅग्स :रोहित शर्मासौरव गांगुलीक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs ऑस्ट्रेलियाएमएस धोनीसचिन तेंदुलकरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या