IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 28 रन; जानें आज का स्कोरकार्ड

IND vs AUS 3rd Test:भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 13 रन दिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2024 14:12 IST2024-12-14T13:13:38+5:302024-12-14T14:12:54+5:30

IND vs AUS 3rd Test Match cancelled due to rain in Brisbane Australia scored 28 runs Know today scorecard | IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 28 रन; जानें आज का स्कोरकार्ड

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन में बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 28 रन; जानें आज का स्कोरकार्ड

googleNewsNext

IND vs AUS 3rd Test: स्थानीय सितारे उस्मान ख्वाजा और युवा नाथन मैकस्वीनी ने अच्छी रक्षात्मक तकनीक का प्रयोग करके जसप्रीत बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेला लेकिन तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर फेंके जा सके जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 28 रन तक बना लिये।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार का स्कोर इस प्रकार है।

आस्ट्रेलिया पहली पारी : उस्मान ख्वाजा नाबाद 19 नाथन मैकस्वीनी नाबाद 4 अतिरिक्त : पांच रन योग : 13 . 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन गेंदबाजी : जसप्रीत बुमराह 6 . 3 . 8 . 0 मोहम्मद सिराज 4 . 2 . 13 . 0 आकाश दीप 3.2 . 2 . 2 . 0

खराब मौसम के कारण पहले सत्र के बाद कोई खेल नहीं हो सका। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भी बारिश का अनुमान जताया है । ख्वाजा 47 गेंद में 19 और मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे हैं । टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खुश होंगे कि आस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ज्यादा रन नहीं बना सकी लेकिन उनके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खेलने के लिये मजबूर ही नहीं किया । 

अधिकांश गेंदें बल्लेबाजों ने छोड़ना ही मुनासिब समझा। जब लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज आक्रमण के मूड में हैं, बारिश हो गई और गेंदबाजों की लय टूट गई। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया और पहले सत्र में 13 .2 ओवर ही फेंके जा सके। 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 13 रन दिये। बुमराह का इस श्रृंखला में यह सबसे औसत प्रारंभिक स्पैल है। पिच से उछाल मिलने के बावजूद उन्होंने छह ओवरों के पहले स्पैल में विकेट लेने वाली ज्यादा गेंदें नहीं डाली जबकि सिराज ने ज्यादातर शॉर्टपिच गेंदें फेंकी।

ख्वाजा ने उन्हें दो चौके लगाकर नसीहत दी। छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था जब स्कोर 19 रन था। तेज गेंदबाजों को पिच से स्विंग नहीं मिल रही थी और बुमराह कुछ मौकों पर ही ख्वाजा को परेशान कर सके। सिराज को तीन ओवर के पहले स्पैल के बाद हटाकर आकाश दीप को गेंद सौंपी गई जिन्होंने 3.2 ओवर में दो रन दिये। पहले सत्र में सभी की नजरें इस पर थी कि ख्वाजा किस तरह बुमराह की गेंदों को खेलते हैं। 

उन्होंने अच्छी तकनीक का इस्तेमाल किया और बल्ले को शरीर के करीब ही रखा। उन्होंने उन्हीं गेंदों को खेला जो उनके पर डाली गई थी। उन्हें बखूबी पता है कि बुमराह के पहले स्पैल को इत्मीनान से खेलने के बाद वे बाकी गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं। पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है।

Open in app