IND vs AUS, 3rd ODI: 46 साल बाद हार्दिक पंड्या-रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने रच दिया इतिहास

भारत ने अपना पहला वनडे मैच 1974 में खेला था। तब यह भारत का 990वां एकदिवसीय मैच है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 02, 2020 1:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देकैनबरा में पंड्या-जडेजा की जोड़ी का तहलका।छठे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाली पहली जोड़ी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में तीसरे वनडे मैच में भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खासा नहीं रही, लेकिन छठे विकेट के लिए अटूट साझेदारी हुई, जिसने विपक्षी टीम को विशाल टारगेट दिया।

टॉस जीतकर भारत की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल के रूप में सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए महज 26 रन जुटा सकी। धवन 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने गिल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की।

विराट कोहली ने टीम को संभाला, सबसे तेज 12 हजारी बने

गिल भारत के लिए दूसरा झटका बने। वह 39 बॉल में 4 बाउंड्री की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कोहली ने मोर्चा संभाला और 63 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 63 रन बनाए। इस पारी के दौरान कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया।

हार्दिक पंड्या-रवींद्र जडेजा के बीच 150 रन की अटूट साझेदारी

विराट कोहली जब आउट हुए उस वक्त तक भारत 32 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर महज 152 रन ही बना सका था। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी की, जिसकी मदद से भारत ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

वनडे में भारत की ओर से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी-

160 अंबाती रायुडू-स्टुअर्ट बिन्नी बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2015158 युवराज सिंह-महेंद्र सिंह धोनी बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2005150* हार्दिक पंड्या-रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 2020

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार छठे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप

यह वनडे इतिहास में तीसरा मौका है, जब भारत की ओर से छठे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा पहली बार देखने को मिला। इस पार्टनरशिप के दौरान पंड्या ने 76 गेंदों में नाबाद 92, जबकि जडेजा ने नॉटआउट 66 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने सर्वाधिक 2 शिकार किए।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमहार्दिक पंड्यारवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या