Ind vs Aus, 2nd Test: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर बनाए 112 रन

By सुमित राय | Published: December 17, 2018 7:17 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए थे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम लक्ष्य से अभी भी 175 रन दूर है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 243 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और पहली पारी में मिली 43 रनों की बढ़त के आधार पर भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 326 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 283 रनों पर सिमट गई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव। 

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीटिम पेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या